सोनीपत : खाना देकर लौट रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या; 12 युवकों ने किया हमला

  1. Home
  2. Crime

सोनीपत : खाना देकर लौट रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या; 12 युवकों ने किया हमला

sonipat


हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। युवक के पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी, इसके बाद वह गांव के ही परिवार के पास रह रहा था। शराब के ठेके पर सेल्समेन को खाना देने के बाद घर लौट रहा था तो 10-11 युवकों ने उसे गली में घेर कर तेजधार हथियारों व लाठी डंडो से उसे बुरी तरह पीटा। उसे गंभीर हालत में पीजीआई खानपुर से रोहतक ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। पुलिस ने गोहाना सदर थाना में केस दर्ज कर लिया है।
रभड़ा गांव की रहने वाली शांति ने पुलिस को बताया कि वह दो बेटों व एक बेटी की मां है। उसके गांव का नसीब (26) करीब 10-12 साल से उसके परिवार के साथ रह रहा था। नसीब के पिता सुरेश की करीब 10 वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह खेती बाड़ी का काम करता था। उसने बताया कि 24 अक्टूबर की दोपहर को नसीब शराब ठेका पर सेल्समैन की खाना देने के बाद वापस घर आ रहा था। उस समय वह अपने मकान के सामने सड़क पर खड़ी थी।
महिला शांति ने बताया कि उसके देखते ही देखते बिजेंद्र के मकान के सामने खड़े सन्नी उर्फ माया, हितेश उर्फ नान्हा, कृष्ण उर्फ केके, साहिल उर्फ बाज निवासी रभड़ा और बिल्लू वाल्मिकी का बेटा निवासी माहरा व अन्य 5-7 युवकों ने मिलकर नसीब को रोक लिया। इसके बाद लाठी-डंडों व लोहे के सरिया से उस पर हमला कर दिया। वह उसे बचाने के लिए दौड़ी और उसने बीच बचाव करने की कोशिश की, परन्तु हमलावरों ने उसकी नहीं मानी और सभी ने नसीब को बुरी तरह से चोटें मारी।
नसीब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वह बेहोश हो गया था। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर अपने अपने हथियारों सहित अपने वाहनों में सवार होकर वहां से फरार हो गए। उसने राह चलते वाहन को रुकवाकर नसीब को इलाज के लिए मेडिकल कालेज खानपुर कला पहुंचाया। वहां पर नसीब कि तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच उसके गांव के लेाग भी मेडिकल पहुंच गए। सभी नसीब को इलाज के लिए रोहतक ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले हितेश उर्फ नान्हा के साथ नसीब की कहासुनी हुई थी। आपस मे बैठकर मनमुटाव दूर हो गया था। परन्तु नान्हा अपने मन मे रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश के कारण नान्हा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नसीब को चोटे मारकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी।
गोहाना सदर थाना के इंस्पेक्टर महीपाल के अनुसार BPS खानपुर कलां से एक रूक्का प्राप्त हुआ कि नसीब झगड़े में हुई चोटों के कारण दाखिल है। डॉक्टर ने उसके शरीर पर 7 चोटें होने की पुष्टि की। फिर रोहतक के निजी अस्पताल से सूचना मिली कि नसीब की मौत हो चुकी है। पुलिस ने महिला शांति देवी के बयान पर धारा 191(2),190,115(2),126(2)103 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National