हरियाणा में युवक की चाकू मारकर हत्या: उधार दिए एक लाख रुपए मांगने गया था; पूर्व पार्षद मित्र ने किया हमला

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा में युवक की चाकू मारकर हत्या: उधार दिए एक लाख रुपए मांगने गया था; पूर्व पार्षद मित्र ने किया हमला

Youth stabbed to death in Haryana: Had gone to ask for one lakh rupees lent; Former councilor friend attacked

k9 media 


हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई| यह घटना भट्टूकलां के सरकारी कॉलेज के खेल के मैदान में हुई| हत्या का आरोप पूर्व जिला परिषद सदस्य पर लगा है| उनके बीच एक लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। फिर दोनों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया| इस हमले में नगर पार्षद भी घायल हो गया, उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने न सिर्फ घायलों को बल्कि दो अन्य लोगों को नामजद करते हुए चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है|  

 दोस्त को एक लाख रुपये उधार दिये थे 

मृतक की पहचान भट्टू निवासी अमित कुमार (37) के रूप में हुई है। अमित के भाई वीरेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अमित का जीजा डबवाली में सड़क बनाने का ठेका लेता है, अमित उनके साथ ही काम करता था। दो साल पहले भट्टू में रहने वाले अमित के दोस्त महिपाल ने उससे एक लाख रुपये उधार लिए थे।अमित महिपाल से पैसों की मांग करता रहा। महिपाल हमेशा अमित से कहता था कि जब तक तेरा दोस्त राजकुमार पैसे देने के लिए नहीं कहेगा, मैं पैसे नहीं दूंगा। इसी को लेकर अमित की महिपाल, राजकुमार और अन्य के साथ कई बार कहासुनी हुई थी| 

शोर मचाते ही आरोपी भाग गए

वीरेंद्र ने बताया कि अमित सोमवार को  डबवाली से भट्टू आया था।। अमित ने घर आते ही बताया कि  तीनों ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया। राजकुमार गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में फुटबॉल खेल रहा था।उसे शक हुआ तो वह भी अमित के पीछे पहुंच गया।जैसे ही वह रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा, उसने देखा कि उसके भाई को महिपाल और विशाल ने बांध रखा था और राजकुमार ने उस पर चाकुओं से हमला किया था। वहां 4-5 लोग और भी थे| शोर मचने पर आरोपी वह से भाग खड़े हुए। इसके बाद एम्बुलेंस से छोटे भाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National