दिल्ली : हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 18 आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. DELHI

दिल्ली : हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 18 आरोपी गिरफ्तार

delhi


दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 अर्द्ध-स्वचालित पिस्तौल, 8 देसी पिस्तौल (देसी कट्टे), एक देसी राइफल, तीन चाकू, 33 जिंदा कारतूस और एक चोरी की कार बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, जबरन वसूली के 50 से अधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि मुल्ला कॉलोनी, गाजीपुर निवासी अरशद और मोहम्मद सुलेमान डकैती की साजिश को अंजाम देने के लिए नोएडा जाएंगे। पुलिस टीम ने पेपर मार्केट, गाजीपुर, दिल्ली में घेराबंदी कर आई-20 कार को रोककर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार दिल्ली के करोल बाग थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दिल्ली के पटपड़गंज गांव निवासी अनुज उर्फ मोनी से अवैध हथियार खरीदते हैं। दोनों की निशानदेही पर अनुज उर्फ मोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान पता चला कि अर्जुन नामक व्यक्ति ने आरोपियों को अवैध हथियार मुहैया कराए थे। अर्जुन को कनवानी, मकनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पटपड़गंज निवासी तीन और आरोपियों आसिफ उर्फ मोनू, सलमान अहमद उर्फ राजा, शकरपुर निवासी अजय उर्फ तरुण निवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अजय उर्फ तरुण ने  खुलासा किया कि उसने मदन नामक व्यक्ति को कई अवैध हथियार दिए हैं।
जांच के दौरान पता चला कि एक मदन गिरोह है, जो दिल्ली और एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। आरोपी सेंटली, यूपी निवासी शिवम उर्फ कल्लू, वंश उर्फ सनी, मदन, छोटू पंडित, आशु गुर्जर, अभय यादव और इमाम उर्फ अरमान निवासी इस गिरोह के सदस्य हैं। वंश उर्फ सनी की निशानदेही पर मुरादनगर, गाजियाबाद, यूपी निवासी अभय यादव और ईमान उर्फ अरमान उर्फ मान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दो आरोपियों बागपत यूपी निवासी हरेंद्र उर्फ हर्षाना (23) और खेकड़ा, यूपी निवासी अक्की उर्फ निखिल उर्फ निक्की उर्फ शिवा (23) को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद इंस्पेक्टर रॉबिन त्यागी व एसआई बलजीत सिंह की टीम ने मदन गिरोह के सदस्य चेतन शर्मा (22) को सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना खादर से गिरफ्तार कर लिया। उसने खुलासा किया कि वह मदन गैंग का सदस्य है और मदन ने उसे पिस्तौल और कारतूस दिए थे। मदन ट्रॉनिका सिटी के एक हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है। मामले की जांच के दौरान, आरोपी मदन निवासी ट्रॉनिका सिटी, यूपी को डासना जेल से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National