केजरीवाल पर हुए सीएम सैनी हमलावर, दिया बड़ा बयान

  1. Home
  2. DELHI

केजरीवाल पर हुए सीएम सैनी हमलावर, दिया बड़ा बयान

नायब सिंह सैनी के बैठक में बड़े ऐलान


दिल्ली ब्रेकिंग 

दिल्ली में यमुना नदी में जहर विवाद पर मुख्यमंत्री का बयान 

केजरीवाल ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रोपेगेंडा तैयार किया है 

केजरीवाल ने 10 साल पहले दिल्ली के लोगों से यमुना के पानी को स्वच्छ करने की बात कह कर वोट लिए थे 

इसी यमुना में गणेश मूर्ति का विसर्जन भी होता है और छठ की पूजा भी होती है 

अरविंद केजरीवाल इस यमुना में घुसकर ही दिखा दे

हरियाणा पर लगाए इस घिनौने आरोप पर केजरीवाल को हरियाणा कभी माफ नहीं करेगा 

जिस माटी में जन्म लिया इस माटी को केजरीवाल ने कलंकित किया कर दिया 

केजरीवाल हरियाणा और दिल्ली के लोगों के आपसी संबंधों को भी खराब कर रहा है 

केजरीवाल मुझ पर मुकदमे की बात करता है मुकदमा तो केजरीवाल पर दर्ज हो गया है 

केजरीवाल को आप कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा 

अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए मेरी वीडियो को भी काट कर लोगों को गुमराह किया 

मैं पल्ला घाट से पानी पीकर आया था और वजीराबाद का पानी भी मैंने दिखाया है

पल्ला घाट में पानी में अमोनिया 0% है और पानी एकदम स्वच्छ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National