Earthquake : दिल्ली से लेकर बिहार तक डोली धरती; 7.1 तीव्रता से आए भूकंप के झटके
दिल्ली और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। दिल्ली-एनसीआर, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर में आज सुबह करीब 6.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई सेकेंड तक चीजें हिल रही थी। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों की भूकंप से नींद खुली। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया।
भारत के साथ-साथ इन देशों में भी आया भूकंप
भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल, चीन, भूटान और तिब्बत में भी भूकंप आया है। नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। यह भूकंप काफी जोरदार था। तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया।नेपाल में आए भूकंप से अब तक नुकसान की खबर नहीं है। मगर जितना जोरदार यह भूकंप है, उससे बड़े नुकसान की आशंका है।