दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर 100 FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार

PM Modi : राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में "मोदी हटाओ देश बचाओ" वाले पोस्टर भी लगे थे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि 100 से अधिक FIR दर्ज की गई हैं, जबकि छह लोगों को आपत्तिजनक पोस्टरों के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शहर भर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर भी शामिल हैं।
हालांकि, पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस या प्रकाशक का कोई जिक्र नहीं था। पुलिस ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत शहर भर के विभिन्न जिलों में FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय से निकलते ही एक वैन को भी रोका गया।
कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने ऐसे 2,000 पोस्टर हटा दिए हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध वैन को रोक कर उससे 2,000 से ज्यादा विवादित पोस्टर को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया, 'दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें :
* Earthquake : 6.6 तीव्रता के भूकंप से मची दहशत, पूरे उत्तर भारत में आए भूकंप के झटके
* Amazon Layoffs : इस बार 9000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
* खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर और गैर-ज़मानती वॉरंट
* 1 रात में 6 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को हरियाणा में सुनाई गई फांसी की सज़ा
* Amritpal Singh : अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में चल रहा था धरना
* बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम
* फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने वाला बिल अब कानून बना
* Mehul Choksi : PNB घोटाले के आरोपी चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस किया रद्द