किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, जानिए कौनसी ट्रेन है रद्द

  1. Home
  2. DELHI

किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, जानिए कौनसी ट्रेन है रद्द

AC Trains, IRCTC booking, IRCTC train tickets, Train Ticket Booking, Train ticket new rules, train ticket online booking, train tickets, एसी ट्रेनें, आईआरसीटीसी बुकिंग, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट, ट्रेन टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट नए नियम, ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग, ट्रेन टिकट,


किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिसके कारण रेल सेवाएं रद्द, आंशिक रद्द व रीशड्यूल  की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित है- 
रद्द/आंशिक रद्द/रीशड्यूल रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14731, दिल्ली - बठिंडा रेलसेवा दिनांक 30.12.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 29.12.24 को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक ही संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19226,  जम्मू तवी - भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा  दिनांक 29.12.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा फिरोजपुर तक ही संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 14653, हिसार - अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा  दिनांक 30.12.24 को हिसार से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा ब्यास तक ही संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 19226,  जम्मू तवी - भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.12.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा  बठिंडा से संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 19028 जम्मू तवी - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 30.12.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी ,यह रेलसेवा 05.45 बजे के स्थान पर 09.45 बजे चलेगी। अर्थात यह रेलसेवा  240 मिनट रीशडयूल रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National