1 जनवरी 2025 यानी नए साल से बदल जाएंगे इन ट्रेनों के नंबर, यात्रा करने से पहले जान ले

  1. Home
  2. DELHI

1 जनवरी 2025 यानी नए साल से बदल जाएंगे इन ट्रेनों के नंबर, यात्रा करने से पहले जान ले

AC Trains, IRCTC booking, IRCTC train tickets, Train Ticket Booking, Train ticket new rules, train ticket online booking, train tickets, एसी ट्रेनें, आईआरसीटीसी बुकिंग, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट, ट्रेन टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट नए नियम, ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग, ट्रेन टिकट,


1 जनवरी 2025 से भारत में कई ट्रेनो के नंबर बदलने वाले है, यात्रा से पहले जान लें नए नंबर

लालकुआं रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
लालकुआं-मुरादाबाद रूट पर ट्रेन संख्या 05331 का नाम बदलकर 55302 और ट्रेन संख्या 05364 का नाम बदलकर 55304 कर दिया गया है.
लालकुआं-कासगंज-बरेली सिटी-पीलीभीत रूट पर ट्रेन 05370 का नाम बदलकर 53312 कर दिया गया है, जबकि ट्रेन 05328 का नाम बदलकर 55314 कर दिया गया है.
कासगंज-लालकुआं की ट्रेन संख्या 05369 का नाम बदलकर 55311 कर दिया गया है.
बरेली रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
बरेली सिटी-लालकुआं की ट्रेन संख्या 05327 को अपडेट करके 55313 कर दिया जाएगा.
बरेली सिटी-टनकपुर डेमू सेवा ट्रेन संख्या 05321 से बदलकर 75301 हो जाएगी.
बरेली सिटी-पीलीभीत ट्रेनें संख्या 05329, 05339 और 05311 अब 55315, 55317 और 75303 हो जाएगी.
मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
मुरादाबाद-काशीपुर रूट में बदलाव किया गया है, जिसमें ट्रेन संख्या 05365 अब 65305 हो गई है.
काशीपुर-रामनगर की सेवा ट्रेन संख्या 05409 से बदलकर 55305 हो गई है.
मुरादाबाद-रामनगर की ट्रेन संख्या 05367 से बदलकर 65309 हो गई है.
काशीपुर-कासगंज की सेवा ट्रेन संख्या 05335 से बदलकर 55308 हो गई है.
काशीपुर-बरेली सिटी की मेमू सेवा ट्रेन संख्या 05352 से अपडेट होकर 65302 हो गई है.
लालकुआं-काशीपुर की सेवा ट्रेन संख्या 05383 से बदलकर 55309 हो गई है.

फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट पर चलने वाली ट्रेनों के नंबर
फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट में ट्रेन संख्या 05344 को बदलकर 55348 कर दिया गया है.
फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल की सेवा ट्रेन संख्या 04134 से बदलकर 54156 हो गई है.
कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद की सेवा ट्रेन संख्या 04135 से बदलकर 54157 हो गई है.
कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद की सेवा 04133 से बदलकर 54155 हो गई है। ट्रेन संख्या 05343 अब 55347 होगी.
इसे भी पढ़ें: गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में 9.38% गिरावट की वजह क्या है? जानें एक्सपर्ट्स की राय

पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट के ट्रेनों का नंबर
पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर ट्रेन नंबर 05381 के बदले 55349, ट्रेन नंबर 05417 के बदले 55351 और ट्रेन नंबर 05395 के बदले 55353 नंबर की ट्रेन चलेगी.
शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित ट्रेन नंबर 05396 अब 55354 के नंबर से चलेगी.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National