नूंह : 10 दिन की छुट्टी लेकर परिवार समेत घर जा रहा था फौजी; हादसे में गई फौजी की जान

  1. Home
  2. DELHI

नूंह : 10 दिन की छुट्टी लेकर परिवार समेत घर जा रहा था फौजी; हादसे में गई फौजी की जान

nuh


पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली–मुंबई–एक्सप्रेसवे पर गांव रनियाला पटकारपुर के समीप आगे चल रही एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार के अचानक ब्रेक लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कार चालक एक सेना के जवान की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जवान की पत्नी का इलाज आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक फौजी के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक फौजी के भाई जितेंद्र ने बताया कि उसका 38 वर्षीय भाई रविंद्र सेना में बतौर हलवदार कार्यरत था। वह अपनी यूनिट के साथ अलवर में तैनात था। गत 25 नवंबर को रविन्द्र यूनिट से 10 दिन की छुट्टी लेकर अपनी बलेनो कार में 38 वर्षीय पत्नी राजेश और 16 वर्षीय बेटी दीक्षा के साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे। जब वह देर शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव रनियाला पटाकपुर के समीप पहुंचे तभी समाने चल रही एक डिफेंडर कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
अचानक सामने वाली गाड़ी के ब्रेक लगने से रविन्द्र की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सामने चल रही गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी टकराने के साथ ही सड़क पर पलटी लगाती हुई एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। गाड़ी में सवार तीनों बुरी तरह से फस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से तीनों को बाहर निकालकर नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह पहुंचाया। डाक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी राजेश की गंभीर हालत के चलते दिल्ली स्थित आरआर सैनिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मृतक रविंद्र के भाई ने बताया कि उनकी भाभी राजेश की हालत गंभीर हैं। डॉक्टरों ने उनके शरीर में आधा दर्जन से अधिक फ्रेक्चर और सिर में भी गहरी चोट बताई है। जिनका ऑपरेशन/सर्जरी हो चुकी है। गाड़ी में सवार बेटी दीक्षा को चोट नहीं आई। दीक्षा आर्मी स्कूल में 11वीं की छात्रा है। उनके भाई ने बताया कि रविंद्र को गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National