किसानों का कर्ज माफी, एमएसपी गारंटी को लेकर पूरे भारत में ट्रेक्टर मार्च

26 जनवरी को किसानों ने 11:00 बजे से लेकर 1 बजे तक पूरे हरियाणा में तहसील ब्लॉक लेवल पर ट्रैक्टर यात्राएं निकाली। उचाना में ट्रैक्टर यात्रा तहसील कार्यालय परिसर से शुरू होकर बाजार से होते हुए रेलवे फाटक तक और फिर बाईपास से होते हुए वापस तहसील कार्यालय परिसर में पहुंची।
उचाना धरना संचालक व किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह यात्रा देश भर में जिला लेवल ब्लॉक लेवल पर निकाली गई है। किसानों की मांग है कि सरकार किसानों की बात सुने। एमएसपी पर फसल खरीद का कानून बने, स्मार्ट मीटर को बंद करें, किसानों के कर्ज माफ करें। जो नई कृषि उपार नीति सरकार लेकर आई है उसको सरकार रद्द करने का काम करें। सभी मांगों को लेकर देश भर में यह ट्रैक्टर यात्राएं निकाली गई है। सरकार से निवेदन है कि वह समय पर जाकर और किसानों की समस्याओं का समाधान करें।
देश की सभी किसान यूनियन, देश की सभी ट्रेड यूनियन, सभी सामाजिक संगठन व सभी खाद्य पंचायतें इसमें शामिल थे। किसान नेत्री सिक्किम श्योकन्द ने बताया किजो ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है वह संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निकाला गया है। ताकि किसानों की MSP की मांग, स्मार्ट मीटर बंद, किसानों के कर्ज माफी, स्वामीनाथन रिपोर्ट और जो किसानों पर मामले दर्ज किए गए हैं उनको भी सरकार वापस ले। इन सब मांगों को लेकर पूरे देश में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई ।
आज के दिन लोकतंत्र और संविधान देश में खतरे में है। क्योंकि बीजेपी सरकार संविधान के बहुत सारे आर्टिकलों को दरकिनार कर चुकी है और नए कानून उन पर लागू कर रही है।