दिल्ली: बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पाँच लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत 2 घायल
K9 MEDIA
शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार सुबह 4:30 बजे एक बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य दो की हालत गंभीर बताई जा रही है| इस घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया| पुलिस ने बताया कि मर्तकों की शिनाख्तअभी तक नहीं हो पाई है।वहीं, घायलों की पहचान शास्त्री पार्क झुग्गी निवासी मुस्ताक (35) और गांधीनगर निवासी कमलेश (36) के रूप के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और दस्तावेजों के जरिये मालिक से संपर्क कर रही है।बताया जा रहा है कि चालक के झपकी आने से हादसा हुआ है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर हादसे के कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाके में पूछताछ कर मरने वालों की पहचान कर रही है।