डॉ. राजेंद्र अनायत बने कुलपति तो डॉ. नीलम मलिक बनी महिला विश्विद्यालय की कुलसचिव

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

डॉ. राजेंद्र अनायत बने कुलपति तो डॉ. नीलम मलिक बनी महिला विश्विद्यालय की कुलसचिव

डॉ. राजेंद्र अनायत बने कुलपति तो डॉ. नीलम मलिक बनी महिला विश्विद्यालय की कुलसचिव


डॉ. राजेंद्र अनायत बने कुलपति तो डॉ. नीलम मलिक बनी महिला विश्विद्यालय की कुलसचिव

हरियाणा के माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री सत्यनारायण देव आर्य द्वारा दिनांक 10 जून को देर रात जारी किये गए आदेश की अनुपालना में
आज दिनांक 11 जून 2021 को प्रातः 11.30 बजे फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में नए कुलपति के रूप में प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह अनायत वर्तमान कुलपति  दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, सोनीपत ने अतिरिक्त कार्यभार एवम् डॉक्टर नीलम मलिक ने कुलसचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।
 इससे पूर्व 6 जून 2021 को प्रो सुषमा यादव  का कुलपति के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसी प्रकार डॉक्टर रितु बजाज पूर्व कुलसचिव भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के त्यागपत्र को माननीय राज्यपाल द्वारा स्वीकार करते हुए , नए स्थाई कुलसचिव के रूप में डॉ नीलम मलिक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। डॉक्टर नीलम मलिक पूर्व में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में ही गैर शिक्षण कार्य में उप कुलसचिव के पद पर कार्यरत थी तथा पिछले कुछ समय से अतिरिक्त कार्यभार , कुलसचिव बीपीएसएमवी खानपुर कलां के रूप में कार्यरत थी। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव ने  प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह अनायत
को पुष्प गुच्छ देकर कुलपति का कार्यभार प्रदान किया।
प्रो अनायत ने कहा कि सरकार द्वारा सौपी गई इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करूंगा जब तक कोई नई कुलपति सरकार द्वारा नियुक्त नहीं हो जाती है, साथ ही उन्होंने सभी डीन व परिक्षा नियंत्रण के साथ मिलकर परिक्षा समय पर करवाकर परिणाम घोषित करने को प्राथमिकता के साथ करने को कहा।
उधर डॉ नीलम मालिक ने पदभार ग्रहण कर कहा कि इस विश्वविद्यालय को उच्चतम शिखर पर पहुचाने में हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने कुलाधिपति व हरियाणा सरकार का कुलसचिव पर नियुक्त करने पर आभार भी व्यक्त किया
इस अवसर पर  विश्वविद्यालय के सभी डीन, प्रोफेसर, प्राचार्य, प्रभारी, ब्रांच अधिकारी उपस्थित रहे जिसमे
प्रोफेसर अजीत सिंह (अधिष्ठाता, शैक्षिक कार्य), परीक्षा नियंत्रक डॉ नरेश भार्गव, डॉ महेश दाधीच ( अधिष्ठाता आयुर्वेद संकाय एवं निदेशक जनसंपर्क ),   डॉ बी सी आर्य, डॉ नायक, डॉ पंडा, प्रोफेसर अशोक वर्मा ( अंग्रेजी विभाग), डॉ विवेक अग्रवाल, प्रो सुरेंद्र मोर, संजीव जोशी उप कुलसचिव, श्री बिनेश कुमार (निजी सचिव , कुलपति) आदि उपस्थित रहे

Around The Web

Uttar Pradesh

National