जींद में बहू ने 103 वर्षीय ससुर को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

जींद में बहू ने 103 वर्षीय ससुर को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला

जींद में बहू ने 103 वर्षीय ससुर को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला


(K9 Media) हरियाणा के जींद जिले के गांव अलेवा में मानवता और बड़े बुजुर्गों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो Social Video पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो ढ़ाई महीने पुराना है जिसमें पुत्रवधु अपने बुजुर्ग ससुर को थप्पड़ जड़ती दिख रही है जबकि ससुर कह रहा है कि उसे डॉक्टर के पास जाना है. बुजुर्ग को थप्पड़ मारते देख एक अन्य महिला भी बीच बचाव के लिए वहां आती है. वीडियो वायरल (Viral) होने पर अलेवा थाना पुलिस Active हो गई और पुलिस ने बुजुर्ग को ढूंढना शुरू कर दिया है
दीवार से टकरा जाता है सिर वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 103 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति साफ-सुथरे कपड़े पहने हुए है और गली में कहीं जा रहा है. इसी बीच महिला उसे जबरदस्ती खींच रही है. बुजुर्ग महिला को कहता है कि उसे Doctor के पास जाना है. महिला जबरदस्ती बुजुर्ग को चारपाई पर धकेल देती है और बुजुर्ग का सिर दीवार से टकरा जाता है. महिला कहती है कि उसका पति आ रहा है और वह डॉक्टर को बुला देगा. बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि उसे सिर में चोट लगी है.
देवरानी ने बनाया वीडियो महिला का गुस्सा यहीं पर नहीं थमता बल्कि वह बुजुर्ग की गर्दन को दबोच देती है और उसे थप्पड़ भी लगाती है. वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग भी हाथ चला रहा है. वीडियो लगातार बन रही है. कुछ दूरी पर कुछ बच्चे तथा एक महिला भी खड़ी दिख रही है. बुजुर्ग को पुत्रवधु द्वारा थप्पड़ मारते देख वह महिला बीच बचाव करने के लिए आती है. जांच में सामने आया कि बुजुर्ग के दो बेटे हैं दोनों अलग हो चुके हैं. देवरानी तथा जेठानी के बीच बिल्कुल नहीं बनती है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट जेठानी कर रही है और देवरानी ने वीडियो बनाया है तथा उसे सोशल मीडिया पर Upload कर दिया है.
मामले की जांच के बाद होगी आगे की कार्यवाही फिलहाल अलेवा थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि उन्हें सूचना (Information) मिली है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुत्रवधू बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हाथापाई कर रही है. फिलहाल ग्रामीणों के साथ मिलकर बुजुर्ग को ढूंढा जा रहा है. जांच होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Around The Web

Uttar Pradesh

National