आईसीयू में भर्ती सोनीपत के व्यक्ति की मौत, शुक्रवार को नेगेटिव आई थी कोविड रिपोर्ट

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

आईसीयू में भर्ती सोनीपत के व्यक्ति की मौत, शुक्रवार को नेगेटिव आई थी कोविड रिपोर्ट

आईसीयू में भर्ती सोनीपत के व्यक्ति की मौत, शुक्रवार को नेगेटिव आई थी कोविड रिपोर्ट


(k9 media)रोहतक। पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव हालत में लाए गए सोनीपत के व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। डे केयर के आईसीयू में भर्ती इस व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव मिलने का दावा किया गया है। यह व्यक्ति लीवर व अन्य रोगों से भी पीड़ित था। इधर, शनिवार को जिले में 22 कोरोना मरीज मिले। इसके साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को पीजीआई के आईसीयू में उपचाराधीन एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोनीपत का यह व्यक्ति लीवर की समस्या से पीड़ित था। आईसीयू में उपचाराधीन इस मरीज ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके अलावा जिले में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी, पीजाआई का डॉक्टर, नर्स व विद्यार्थी भी शामिल है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है। इनमें से चार मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। शेष सभी घरों में एकांतवास में उपचाराधीन है। विभाग ने शनिवार को 181 लोगों के सैंपल लिए। जबकि 128 को अपनी रिपोर्ट का इंतजार रहा। जिले में महामारी की संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत व सुधार की दर 97.74 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग का लोगों को महामारी से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है।
पीजीआई में सोनीपत से एक कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए आया था। डे केयर की आईसीयू में भर्ती यह मरीज लीवर समेत अन्य रोगों से भी पीड़ित था। शुक्रवार को इसकी कोविड रिपोर्ट नेगटिव आई थी। शनिवार को इसकी मौत हो गई।
- डॉ. वरुण अरोड़ा, प्रोफेसर इंचार्ज, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय।

Around The Web

Uttar Pradesh

National