आसमान से बरसी मौत, 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत, तीन गंभीर, पीजीआई रोहतक रेफर

  1. Home
  2. HARYANA

आसमान से बरसी मौत, 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत, तीन गंभीर, पीजीआई रोहतक रेफर

आसमान से बरसी मौत, 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत, तीन गंभीर, पीजीआई रोहतक रेफर


रोहतक । हरियाणा के कई जिलों में कल दिनभर से रूक-रूक कर बारिश होती रही है। तभी गांव देवसर में एक तेज धमाका हुआ और पल भर में ही खामोशी छा गई। किसी के सिर से पिता का साया उठ गया तो किसी के घर कोई कमाने वाला नहीं बचा। मंगलवार शाम को अचानक बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दोनों मृतक गांव में खेतीबाड़ी करने के साथ-साथ पशुपालक भी थे। 

जानकारी के अनुसार देर शाम को भिवानी के ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान गांव देवसर में मंगलवार को तेज बारिश में खेतों में भैंस चरा रहे पांच व्यक्तियों पर आसमानी बिजली गिर पड़ी। जिसमें 56 वर्षीय रणधीर व 38 वर्षीय रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल में लाया गया। वहां पहुंचने पर दो व्यक्तियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। मृतक रणधीर दो बच्चों का पिता था। उसका बेटा संदीप भी अपने पिता का खेतीबाड़ी में हाथ बटा रहा था। उसकी एक बेटी भी है। 38 वर्षीय रवीद्र दो बेटों का पिता था। उसका बड़ा बेटा दस वर्षीय सर्वोत्तम, आठ वर्षीय मोहित है। ये दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। रवींद्र खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजर बसर करता था। एक धमाके से उसकी गृहस्थी उजड़ गई।


गांव देवसर निवासी रणधीर, रवींद्र, 55 वर्षीय रामफल, 70 वर्षीय धनपत व 45 वर्षीय सुघन अपने खेतों में भैंसों को चराने के लिए गए हुऐ थे। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हुई। आसमान में छाये बादलों में बिजली कड़कने लगी। वह पांचों के पांचों खेत में एक पेड़ के पास जाकर बैठ गए। उन्हें नहीं पता था कि उन पर काल मंडरा रहा था। इसी दौरान सभी के ऊपर आसमानी बिजली गिर पड़ी। जिससे रणधीर व रविन्द्र की मृत्यु हो गई। जिनके शवों को चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल भिवानी लाया गया। शवों को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस द्वारा दोनों शवों का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घायल रामफल, धनपत व सुघन घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया।


नागरिक अस्पताल में बिजली गिरने की घटना के चश्मदीद रहे रामफल ने बताया कि रवींद्र, रणधीर दोनों एक साथ खड़े थे। वह शगुन, ओमप्रकाश और धनपत के साथ उनसे थोड़ी दूरी पर खड़े थे। बारिश आ रही थी और बिजली कड़कने की भी डरावनी आवाजें आ रही थीं। इसी दौरान तेज चमक और धमाका हुआ। उन्हें कुछ दिखाई देता इससे पहले रवींद्र और रणधीर जमीन पर बेसुध पड़े थे। वे उनकी तरफ दौड़े और उन्हें संभाला तो उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में ग्रामीणों को इस हादसे की जानकारी मिली तो गांव के दर्जनों लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। सभी को नागरिक अस्पताल लाया गया। रामफल ने बताया कि उसने इससे पहले इतना डरावना हादसा नहीं देखा। वे समझ भी नहीं पाए कि अचानक ही बिजली उनके गांव के दो लोगों की जान ले लेगी।

नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में अचानक ही गांव देवसर से एक साथ कई लोगों को लेकर पहुंचे तो वहां पर तैनात स्टाफ में भी हड़बड़ी मच गई। ग्रामीण चिल्ला रहे थे संभालो संभालो। स्वास्थ्य कर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही माइनर ओटी में ग्रामीणों की भीड़ घुस गई। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीणों को संभाला और बिजली गिरने से प्रभावित ग्रामीणों का इलाज शुरू हुआ। आपातकालीन विभाग में ड्यूटी दे रहीं डॉ. अंकिता अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार शाम को अचानक मरीजों के साथ काफी लोग पहुंचे थे। बिजली गिरने से दो लोगों को यहां लाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

गांव देवसर में बिजली गिरने से दो किसानों की मौत मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंची। जिला प्रशासन के अधिकारी इस संबंध में जानकारी जुटाने में लग गए। नागरिक अस्पताल में देर शाम तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। हालांकि जूईकलां पुलिस थाना एसएचओ परिजनों से मामले की जानकारी जुटाते रहे। देवसर निवासी संजय देवसरिया, पूर्व सरपंच जसवंत सिंह ने बताया कि इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। उन्होंने बताया कि करीब चार साल पहले भी बिजली गिरी थी, लेकिन उस समय किसी की जान नहीं गई थी। इस दुखद हादसे ने गांव के सभी लोगों को झकझोर दिया है। जिला प्रशासन से भी मृतक किसानों के परिजनों से हर संभव मदद किए जाने की मांग की गई है।

जूईकलां पुलिस थाना के एसएचओ सतपाल सिंह ने कहा कि गांव देवसर में बिजली गिरने की वजह से दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मैं अपनी टीम के साथ मौके पर आया हूं। फिलहाल हादसे में प्रभावित लोगों का चेकअप कराया जा रहा है। वहीं बुधवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई होगी।

इससे बचने के उपाय की यदि बात करें तो यदि आप घर में हैं तो आंधी या बारिश के समय अपने टीवी, रेडियो, फ्रिज या अन्‍य दूसरी बिजली की चीजों के प्‍लग निकाल दें और इन्‍हें ऑफ कर दें। बारिश के दौरान मोबाइल का उपयोग करने से भी बचें। नंगे पांव फर्श पर न खड़ें हों। इलेक्ट्रिक एपलाइंस से दूरी बनाकर रखें। साथ ही ऐसी चीजों से भी दूर रहे जो बिजली गिरने पर इसके कंडक्‍टर की भूमिका में आ सकते हैं। जैसे लोहे के पाइप आदि। पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जानें से बचें और खुद को किसी इमारत के नीचे छिपकर बचाने की कोशिश करें। आपको बता दें कि किसी भी तरह की मजबूत चारदिवारी इंसान की जान बचा सकती है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National