दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों में बच्चो को मिलेगी गर्मी से राहत, गर्मी की छुट्टियों की हुई घोषणा

  1. Home
  2. DELHI

दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों में बच्चो को मिलेगी गर्मी से राहत, गर्मी की छुट्टियों की हुई घोषणा

दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों में बच्चो को मिलेगी गर्मी से राहत, गर्मी की छुट्टियों की हुई घोषणा


दिल्ली | मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार से एक बार फिर चिलचिलाती धूप शुरू होने गई है. इस बीच स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा शुरू होने जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार 17 जून तक स्कूल बंद रहेंगे और फिर 18 जून से स्कूल खुलेंगे.

यहां रहेंगे स्कूल बंद

केंद्रीय विद्यालय संगठन के अलावा, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, आगरा, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना, रांची, सिलचर, तिनसुकिया, वाराणसी, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, एर्नाकुलम, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर और भोपाल में 16 जून तक छुट्टियां रहेंगी.

सीबीएसई परीक्षा के लिए खुले रहेंगे स्कूल

केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के कारण स्कूल खुले रहेंगे. इसके तहत जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन स्कूल खुलेंगे. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेंगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जा रही है. टर्म 2 परीक्षा सब्जेक्टिव और आब्जेक्टिट प्रश्न आधारित होने जा रही है. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय में जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन स्कूल खुलेंगे.

Around The Web

Uttar Pradesh

National