5 लाख रुपये तक पहुंचा दिल्ली-लंदन फ्लाइट का टिकट 

  1. Home
  2. NATIONAL

5 लाख रुपये तक पहुंचा दिल्ली-लंदन फ्लाइट का टिकट 

5 लाख रुपये तक पहुंचा दिल्ली-लंदन फ्लाइट का टिकट 


कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ते ही हवाई यात्रा में तेजी आई है. इसकी वजह से हाल के दिनों में हवाई किराये में काफी बढ़त हुई है. हाल यह है कि लंदन से

दिल्ली की फ्लाइट का बिजनेस क्लास का टिकट करीब 5 लाख रुपये तक पहुंच गया है |ब्रिटिश एयरवेज की दिल्ली से लंदन की फ्लाइट का 26 अगस्त के लिए बिजनेस क्लास का किराया 4,96,155 रुपये तक पहुंच गया, जबकि इसी दिन इस फ्लाइट का इकोनॉमी क्लास का औसत किराया जुलाई के 69,034 रुपये से बढ़कर अगस्त में 87,542 रुपये तक पहुंच गया है |यह हाल तब है कि जब सरकार ने सामान्य कॉमर्शि‍यल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले साल 23 मार्च से ही रोक लगा रखी है. अभी सिर्फ कुछ खास उड़ानें उन लोगों

 के लिए चल रही हैं जिनके लिए यात्रा करनी जरूरी है, जैसे स्टूडेंट आदि. 

जुलाई महीने में मुंबई-मॉस्को की फ्लाइट इकोनॉमी क्लास का औसत किराया 43,132 रुपये तक था. इसी तरह मुंबई-दोहा की उड़ान का इकोनॉमी क्लास का औसत किराया 11,719 रुपये तक था. लेकिन अगस्त में यह बढ़कर क्रमश: 85,024 रुपये और 18,384 रुपये तक पहुंच गया है |

Around The Web

Uttar Pradesh

National