300 साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ने का मामला पहुंचा दिल्ली, हिंदू सेना ने कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगाए ऐसे पोस्टर

  1. Home
  2. NATIONAL

300 साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ने का मामला पहुंचा दिल्ली, हिंदू सेना ने कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगाए ऐसे पोस्टर

300 साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ने का मामला पहुंचा दिल्ली, हिंदू सेना ने कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगाए ऐसे पोस्टर


 राजस्थान | अलवर जिले के राजगढ़ में 300 साल पुराने हिंदू मंदिर को ध्वस्त करने मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी और तमाम हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. इसे लेकर दिल्ली के अकबर रोड पर हिंदू सेना ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर कांग्रेस पर हमला बोला है. पोस्टर में हिंदू सेना ने लिखा है कि वोट बैंक के लिए कांग्रेस हिंदुओं पर हमला बंद करे.

अन्य हिंदू संगठनों ने भी जताया विरोध

इससे पहले भी यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कांग्रेस एक संप्रदाय विशेष को खुश करने के लिए कभी राम मंदिर का विरोध करती है और कभी जानबूझकर राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाती है. लेकिन चुनाव के समय यही कांग्रेसी माथे पर तिलक लगाकर जनेऊ धारण करके हिंदू होने का ढोंग भी करते हैं.

ये है मामला

अलवर जिले के राजगढ़ में मास्टर प्लान के नाम पर प्राचीन भवनों, दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया. कार्रवाई करने वाले अधिकारियाों ने विकास के नाम पर मंदिरों को भी तोड़ दिया. बुलडोजर की कार्रवाई से राजगढ़ कस्बे का मुख्य मार्ग खंडर में तब्दील हो गया. भवनों व दुकानों को बिना किसी मुआवजे के मास्टर प्लान का हवाला देकर ध्वस्त कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई हैं. इस दौरान ड्रील से तोड़ा गया 300 साल पुराना शिवलिंग भी टूट गया. लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर साजिश के तहत मंदिर तोड़े गए हैं.

बीजेपी ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना

इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अलवर में मंदिर हटाने के मामले पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'अगर विकास के लिए कोई मंदिर या दूसरा स्थान हटाना भी था तो उसके लिए सही स्तर पर बात करनी होगी. यह नियमों में भी प्रावधान है, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. यह कार्रवाई द्वेषपूर्वक की गई है

Around The Web

Uttar Pradesh

National