कई इलाकों में आसमान में छाए घने काले बादल, अगले 3-4 दिनों तक होगी आफत बारिश ! जानें अपने इलाके का हाल.

  1. Home
  2. NATIONAL

कई इलाकों में आसमान में छाए घने काले बादल, अगले 3-4 दिनों तक होगी आफत बारिश ! जानें अपने इलाके का हाल.

कई इलाकों में आसमान में छाए घने काले बादल, अगले 3-4 दिनों तक होगी आफत बारिश ! जानें अपने इलाके का हाल.


 दिल्ली : जाते-जाते मानसून एक बार फिर से सक्रिय है और देशभर में जगह-जगह सामान्य और मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते बारिश का यही हाल रहेगा। अगले तीन से चार दिनों तक देश के अलग-अलग इलाकों में भूसलाधार बारिश के साथ-साथ बिजली भी गिरने आशंका है।

मौसम विभाग (MID) के मुताबिक अगले तीन से चार दिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार तटीय राज्य गोवा, गुजरात, कर्नाटक में भी अगले तीन-चार दिनों में बारिश के आसार है। वहीं मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश होने की उम्मीद की है।

मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।

बारिश की वजह से देश में इस वक्त कई नदियां उफान पर है। जिससे देश के कई हिस्‍सों में बाढ़ की समस्‍या खड़ी हो गई है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल असम समेत कई जगहों पर नदियां उफान पर है। सबसे ज्यादा स्थिति खराब असम की है। असम में अब भी 1.18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National