डेरामुखी राम रहीम है हत्या की साजिश रचने का आरोपी, कोर्ट ने 24 अगस्त को पेश होने को कहा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

डेरामुखी राम रहीम है हत्या की साजिश रचने का आरोपी, कोर्ट ने 24 अगस्त को पेश होने को कहा

डेरामुखी राम रहीम है हत्या की साजिश रचने का आरोपी, कोर्ट ने 24 अगस्त को पेश होने को कहा


पंचकूला। रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वियों के साथ किये दुष्कर्म की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं हैं। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्या मामले में फैसले के लिए तारीख सुरक्षित रख ली है। पिछली सुनवाई में फाइनल आर्गुमेंट के पूरी होने के बाद आज सुनवाई के दौरान फैसले के लिए 24 अगस्त की तारीख सुनिश्चित की गई है।

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह इस वक्त रोहतक की जिला जेल में बंद हैं।  24 अगस्त को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की पंचकूला स्थित विशेष अदालत में पेश होना होगा। दरअसल, बुधवार को अदालत में डेरे के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले पर सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है और राम रहीम को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। हालांकि सुरक्षा कारणों से राम रहीम को बाहर नहीं ले जाया जाता। यहां तक कि पैरोल पर भी बवाल खड़ा हो जाता है। माना जा रहा है कि 24 अगस्त को इस मामले में फैसले के बाद राम रहीम की कैद में और बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को डेरे का सेवक रहे खट्टा सिंह ने डेरे के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या का दोषी बताया था। खट्टा सिंह (गुरमीत राम रहीम का पूर्व ड्राइवर) ने कोर्ट में बयान दिया था कि डेरा प्रमुख को लगता था कि साध्वियों के यौन शोषण के पत्र जगह-जगह भेजने के पीछे डेरा मैनेजर रणजीत सिंह का ही हाथ था। खट्टा सिंह ने कहा था, ‘रणजीत ने गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी, इसलिए गुरमीत राम रहीम ने मेरे सामने 16 जून 2002 को सिरसा डेरे में उसको मारने के आदेश दिए थे।’ इसके बाद रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या की गई थी।

बुधवार को इस मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी राम रहीम और कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश हुए। वहीं मामले में अन्य आरोपी अवतार, जसवीर, सबदिल कोर्ट में मौजूद रहे। इस मामले में बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज सीबीआई कोर्ट में जमा करवाए। कोर्ट ने सीबीआई से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन इस मामले में सीबीआई द्वारा किसी प्रकार की बहस नहीं की गई। सीबीआई कोर्ट ने अगली तारीख 24 अगस्त के लिए फैसला सुरक्षित रखा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। इस मामले में 24 तारीख को सीबीआई की विशेष अदालत अपना अंतिम फैसला सुना सकती है।

डेरामुखी राम रहीम है हत्या की साजिश रचने का आरोपी, कोर्ट ने 24 अगस्त को पेश होने को कहा

वहीं राम रहीम की बार-बार लगाई जा रही बेल को लेकर आज बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। रणजीत चौटाला के अनुसार सुनारिया जेल में राम रहीम एक सामान्य कैदी की जिंदगी जी रहा है लेकिन उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की गई है और वह सुरक्षा के घेरे में है। यही नहीं बार-बार स्वास्थ्य खराब होने के चलते रोहतक पीजीआई और गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात को भी स्पष्ट करते हुए जेल मंत्री ने बयान दिया है कि डॉक्टरों के परामर्श पर दिखी उन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है क्योंकि उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकार को है।  

 उन्होंने राम रहीम को जेल में विशेष रियायतें देने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि राम रहीम को कोई भी विशेष सुविधा नहीं दी गई है उन्हें एक सामान्य कैदी की तरह ही जेल में रखा जा रहा है हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरे कैदियों से अलग रखा जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट है। उन्होंने कहा कि राम रहीम की बेल को लेकर बार-बार अर्जी सरकार के पास आई है लेकिन उन्हें बोल देना सरकार का नहीं बल्कि कोर्ट का काम है। गौरतलब है कि राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल में बंद है और वह अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बार-बार सरकार से बेल की एप्लीकेशन लगा रहा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National