हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों के लिए दिग्विजय चौटाला ने जताई चिंता

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों के लिए दिग्विजय चौटाला ने जताई चिंता

हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों के लिए दिग्विजय चौटाला ने जताई चिंता


हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों के लिए दिग्विजय चौटाला ने जताई चिंता

- केंद्र-राज्य सरकार से आग्रह, अफगानी स्टूडेंट्स के लिए वीजा एक्सटेंशन, फीस में रियायत व रहने-खाने की व्यवस्था करे सरकार - दिग्विजय चौटाला

 

चंडीगढ़, 17 अगस्त। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बने गंभीर हालात पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों के लिए चिंता जाहिर की है। उन्होंने हरियाणा में शिक्षा ग्रहण करने वाले अफगानी छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश व केंद्र सरकार से वहां हालात सामान्य होने तक उनकी फीस में रियायत, वीजा एक्सटेंशन, रहने-खाने की व्यवस्था आदि करने का आग्रह किया है।

 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अफगानिस्तान में लोकतंत्र की हत्या हुई है और आतंकवाद का राज स्थापित हुआ है। ऐसे में वहां के लोग डरकर पलायन कर अन्य देशों में अपना रहने का ठिकाने तलाश रहे है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से हरियाणा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और इस मुसीबत के समय में उनके सहायता की जिम्मेदारी हमारी बनती है कि उन्हें यहां कोई परेशानी न आनी दी जाए। दिग्विजय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी स्टूडेंट्स के लिए प्रदेश सरकार उनकी फीस में रियायत बरतने के साथ-साथ उनके लिए रहने-खाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व शिक्षण संस्थान भी इसके लिए आगे आएं। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में हालात सामान्य होने तक अफगानी छात्रों का वीजा एक्सटेंशन करें।

 

जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव ने ये भी कहा कि अभी भी अफगानिस्तान में भारतीय नागरिक फंसे हुए है, जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि काफी लोग वहां से भारत लौट भी आएं है लेकिन ऐसे में जो लोग वहां फंसे हुए है उनका डाटा एकत्रित कर उनका पता लगाया जाए और मदद की जाए। दिग्विजय ने कहा कि भारत सरकार इस विषय पर काफी गंभीर है और हर तरीके से सहयोग कार्य में जुटी हुई है। यहां तक कि हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी कर दिए है।  

 

- भारत में पढ़ने वाले अफगानी स्टूडेंट्स की मदद के लिए इनसो आई आगे, हेल्पलाइन नंबर किए जारी - प्रदीप देशवाल

इनसो राष्ट्रीय प्रदीप देशवाल ने कहा कि अफगानिस्तान देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए इनसो आगे आया है। उन्होंने कहा कि इनसो ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर्स व ई-मेल आईडी जारी की है। कोई भी भारत में पढ़ने वाला अफगानिस्तान का छात्र इनसो से सहायता मांग सकता है, इस संकट की घड़ी में इनसो अफगानी स्टूडेंट्स को हरसंभव मदद मुहैया करवाएगी। साथ ही देशवाल ने देश व प्रदेश सरकार के समक्ष अफगानी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, रहने-खाने की व्यवस्था, वीजा एक्सटेंशन समेत कई मांगें रखते हुए हर संभव मदद के लिए सरकार से आग्रह किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इनसो अफगानी छात्रों को कोई परेशानी नहीं आने देगी। प्रदीप देशवाल ने कहा कि इस विषय में उनकी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी बातचीत हुई है, उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

 

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में हालात बेहद गंभीर है, इसके चलते भारत में पढ़ने वाले अफगानिस्तान के हजारों छात्रों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए इनसो ने अफगानी छात्रों की मदद के लिए 9813558650,  +91172-2746021 हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए है। इसके अलावा pradeepdeswalinso@gmail.com ई-मेल आईडी पर भी कोई अफगानी छात्र इस मुसीबत के समय में इनसो से सहयोग मांग सकता है, इनसो उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाएगी। वहीं देशवाल ने केंद्र व राज्य सरकार से भी आग्रह करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में हालात सामान्य होने तक सरकार द्वारा अफगानी छात्रों का पूरा सहयोग किया जाए।

 

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार व शिक्षण संस्थानों से यह भी मांग की कि कोरोना महामारी के चलते जो अफगानी स्टूडेंट्स अपने देश से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और अब वहां हालात खराब होने के चलते इनमें से जो विद्यार्थी भारत में आकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते है, उन्हें भारत लाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। इसके अलावा भारतीय शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले अफगानी विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थान बोनाफाइड सर्टिफिकेट जारी करें ताकि छात्र भारत आकर अपनी पढ़ाई उन शिक्षण संस्थानों में ग्रहण कर सके। देशवाल ने कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें सभी शिक्षण संस्थानों को तुरंत आदेश जारी करें कि उनके संस्थानों में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों को हालात सामान्य होने तक कोई भी परेशानी न आने दी जाए।

Around The Web

Uttar Pradesh

National