दीपेन्द्र हुड्डा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर की लोगों की सेवा : इन्दुराज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

दीपेन्द्र हुड्डा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर की लोगों की सेवा : इन्दुराज

दीपेन्द्र हुड्डा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर की लोगों की सेवा : इन्दुराज


दीपेन्द्र हुड्डा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर की लोगों की सेवा : इन्दुराज
विधायक ने सरकार से ब्लैस फंगस से पीडि़तों का पूरा खर्च उठाने की मांग की 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक इन्दुराज नरवाल।        

बरोदा हलका के विधायक इन्दुराज नरवाल ने कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने  कोरोना काल में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद की है। कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए हुड्डा ने 300 वालेंटियर्स की टीम तैयार की, जो एक अनुकरणीय उदाहरण है। वे मंगलवार को गांव रिंढ़ाणा में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विधायक इन्दुराज नरवाल ने कहा कि 2020 की बजाए इस बार कोरोना महामारी ने अधिक घातकता के साथ दस्तक दी। महामारी के कहर से देश में भारी संख्या में लोगों की जानें चली गई। ऐसी विकट स्थिति में अनेक सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई। इस संकट के दौर में राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आए। हुड्डा ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 300 से अधिक वालेंटियर्स की टीम बनाई। दीपेन्द्र टीम ने दीपेन्द्र हुड्डा के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, वेंटिलेटर और भोजन की व्यवस्था करके एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से प्रेरणा लेकर अपने देश व समाज को मजबूत बनाने की जरूरत है। विधायक ने सरकार से मांग की कि वह ब्लैक फंगस से पीडि़त लोगों के इलाज का पूरा खर्च उठाए।
जरूरी नियमों का पालन करें लोग
विधायक इन्दुराज नरवाल ने कहा कि देश में कोरोना महामारी का संक्रमण कम हो रहा है। ऐसे में लोगों को भी कोरोना पर नियंत्रण के लिए जरूरी नियमों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब अक्सर दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जाने लगी है। लोग दुकानों पर सामान खरीदने के लिए भीड़ न लाएं। अगर लोग लापरवाही बरतेंगे तो इस महामारी का संक्रमण दोबारा से बढऩे लगेगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National