गोहाना से कोटा के बीच सीधी बस सेवा शुरू

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना से कोटा के बीच सीधी बस सेवा शुरू

गोहाना से कोटा के बीच सीधी बस सेवा शुरू


गोहाना:
 गोहाना से राजस्थान में कोटा जाने वाले यात्रियों को हरियाणा रोडवेज विभाग की सीधी बस मिलेगी। बुधवार को अधिकारियों ने गोहाना बस स्टैंड से बस को कोटा के लिए रवाना किया। बस रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे कोटा के लिए रवाना होगा।
 गोहाना के सैकड़ों विद्यार्थी कोटा में कोचिंग लेते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का कोटा जाना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा क्षेत्र के लोग व्यवसाय के संबंध में भी कोटा जाते हैं। गोहाना से सीधी बस की सुविधा नहीं होने के चलते यात्रियों को पहले रोहतक या दूसरे स्टेशनों पर जाकर बसों को पकडऩा पड़ता था। बार-बार बसें बदलने से कोटा जाने में अधिक समय लगता था और यात्रियों को परेशानी होती थी। यात्रियों की मांग पर रोडवेज विभाग के जिला महाप्रबंधक राहुल जैन ने गोहाना से कोटा के बीच सीधी बस चलाने की मंजूरी दी। गोहाना बस स्टैंड से बस रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी जो रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, धारूहेड़ा से होते हुए कोटा पहुुंचेंगी। कोटा से सुबह साढ़े चार बजे बस गोहाना के लिए वापस चलेगी। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National