छापेमारी के दौरान कोचिंग सस्थान मिला खुला,बच्चे भी थे मौजूद |

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FATEHABAD

छापेमारी के दौरान कोचिंग सस्थान मिला खुला,बच्चे भी थे मौजूद |

छापेमारी के दौरान कोचिंग सस्थान मिला खुला,बच्चे भी थे मौजूद |


नगरपालिका टीम द्वारा रतिया शहर के कोचिंग संस्थान पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में  कोचिंग सस्थान खुला मिला। जिसके बाद टीम के द्वारा मास्क का काट कर कोचिंग संचालक को छोड दिया गया। 
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम के आदेशानुसार गत दीन पहले तहसीलदार ने आज नगरपालिका सचिव द्वारा अपनी टीम के साथ टोहाना रोड worldwide कोचिंग सस्थान पर  छापेमारी की थी,कोचिंग सेंटर मिला खुला,कोचिंग सस्थान में छात्र छात्राए भी मौजूद थे,ये कहा गया कि बच्चे एकाउंट का कार्य करने आए थे,फिर भी कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई,मास्क का 500 का चालान काट हिदायत दे कर गया छोड़ा
नगरपालिका सचिव सुरेंद्र ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को लेकर स्कूल कोचिग सस्थानो को बंद करने के आदेश दिए गये है,शिकायते मिल रही थी कोचिंग सस्थान खुले हैं जिस के चलते आज टोहाना रोड बर्ल्ड बाईड़ के नाम से कोचिंग सेंटर खुला मिला,उन को हिदायत दी गई कि फिर खुला मिला तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, ओर मास्क का काटा गया 500 का चालान

Around The Web

Uttar Pradesh

National