कल से शुरू हो रहे हैं प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

CGPSC Professor Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से, प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कल 13 सितंबर 2021 से शुरू किये जाएंगे। इस वैकेंसी के माध्यम से 595 पदों पर भर्तियां होंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी (CGPSC Professor Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहेंगे वो ऑफिशियल वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 13 सितंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 12 अक्टूबर 2021
फॉर्म में करेक्शन के लिए तारीख - 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक
शैक्षणिक योग्यता -
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास यूजीसी के नियमानुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम 10 वर्ष शैक्षणिक कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।
पदों का विवरण -
सीजीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार है इस वैकेंसी में कुल 595 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां प्रोफेसर के पद पर होंगी। इसमें हिंदी के लिए 64 सीट, पॉलिटिकल साइंस के लिए 75 सीट, साइकोलॉजि के लिए 57 सीट, भूगोल के लिए 29 सीट, मैथ के लिए 35 सीटें, बांटने के लिए 30 सीटें, कॉमर्स के लिए 57 सीटें, इंग्लिश के लिए 30 और इकोनॉमिक्स के लिए 51 सीटें तय की गई है। इसके अलावा अन्य कई विषयों पर प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे।
आयुसीमा -
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 वर्ष के 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरबीए, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, एएलसी/आईबी, पीएसपी और ओएससी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों की आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया -
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।