CET 2025 : हरियाणा CET परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी; नहीं मिलेंगे पांच अंक

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

CET 2025 : हरियाणा CET परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी; नहीं मिलेंगे पांच अंक

cet


हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए हरियाणा मंत्रिमंडल ने सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) पॉलिसी में संशोधन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई थी। 


इसके तहत अब अभ्यर्थियों को आर्थिक व सामाजिक आधार पर मिलने पर अतिरिक्त पांच अंक नहीं मिलेंगे। दूसरा, विज्ञापित पदों के मुकाबले अब 4 गुणा के स्थान पर 10 गुणा अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। हरियाणा पुलिस, कारागार विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी सीईटी के तहत होगी। हालांकि, शिक्षक, भूतपूर्व अग्निवीर और ग्रुप डी के वे पद जिन्होंने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं से कम है, वे सीईटी से बाहर होंगे।


सीईटी के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। एक बार पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी ग्रुप सी और डी दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र होगा। अगर कोई अभ्यर्थी दोबारा से परीक्षा देने चाहता तो उसे दोबारा से फीस देनी होगी। हरियाणा वासियों और हरियाणा से बाहर वाले उन अभ्यर्थियों की आधी फीस लगेगी, जो अपना परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड देते हैं। पीपीपी और आधार कार्ड नहीं देने वालों को स्टेंटड रेट फीस देनी होगी। महिलाओं, पूर्व सैनिक, दिव्यांग व एससी व बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत ही फीस अदा करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National