अकाउंटेंट की साजिश से लूटे थे आठ लाख रुपये, तीन आरोपियों से बरामद हुए 24.4 लाख

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

अकाउंटेंट की साजिश से लूटे थे आठ लाख रुपये, तीन आरोपियों से बरामद हुए 24.4 लाख

अकाउंटेंट की साजिश से लूटे थे आठ लाख रुपये, तीन आरोपियों से बरामद हुए 24.4 लाख


(k9 media)मामले में अकाउंटेंट, उसका भाई और दोस्त गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों से आठ की जगह 24.41 लाख और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अब बड़ा सवाल है कि ठेकेदार ने सिर्फ आठ लाख क्यों बताए, इसकी जांच की जाएगी।

करनाल में रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मंगलवार को अकाउंटेंट के हाथ से आठ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में ठेकेदार का अकाउंटेंट राहुल और उसका भाई रोहित ही मुख्य आरोपी निकले। वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों ने अपने एक दोस्त संजय को भी साथ लिया था। वहीं खास बात यह है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से आठ लाख की बजाय 24.41 लाख रुपये बरामद किए हैं। अब पुलिस की शक की सूई ठेकेदार की तरफ भी घूम गई है, चूंकि ठेकेदार ने वारदात के बाद पुलिस को सिर्फ आठ लाख रुपये से भरा बैग छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह था मामला
शिकायतकर्ता ठेकेदार सीताराम वासी स्टेशन एरिया नीलोखेड़ी ने थाना सिविल लाइन करनाल में शिकायत देकर बताया था कि वह अपने साले उमेश कुमार वासी सेक्टर-आठ अर्बन एस्टेट करनाल के पास भट्टे पर लेबर की देखरेख का काम करता है। उसके साले उमेश ने भट्टे पर लेबर देने का काम लिया है और वह पहले भी एक बार लेबर को पैसे देने के लिए बिहार गया था और अब फिर वह भट्टे की लेबर को मजदूरी की पेमेंट देने के लिए बिहार जा रहा था।

उमेश के कहने पर अकाउंटेंट राहुल ने उसकी 16 अगस्त को करनाल से नई दिल्ली और नई दिल्ली से पटना, बिहार के लिए टिकट बुक कराई थी। राहुल को बिहार में लेबर की पेमेंट ले जाने की पूरी जानकारी थी। 16 अगस्त को करीब सुबह 10 बजे एक बैग में आठ लाख रुपये भरकर इनोवा गाड़ी में मकान नंबर-120 सेक्टर-आठ से रेलवे स्टेशन के लिए चले थे और इनोवा कार को राहुल चला रहा था। जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो बाइक सवार दो आरोपी राहुल के हाथ में से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
 डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने दबोचा
जिला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने 17 अगस्त को राहुल वासी हांसी चौक, गली नंबर-पांच, राहुल का बड़ा भाई रोहित व संजय वासी बस अड्डा करनाल के पीछे झुग्गी-झोपड़ी को गुप्त सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन के एरिया से गिरफ्तार किया। आरोपियों से 24.41 लाख रुपये की नकदी व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है।
 एक दिन पहले बनाई थी योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात से एक दिन पहले तीनों आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी और वारदात को अंजाम देने के बाद रुपयों को आपस में बांटना था। आरोपी राहुल द्वारा दोनों आरोपियों को पहले से ही सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गई थी। वारदात से पहले भी आरोपी राहुल ने ही अन्य दोनों आरोपियों को सूचना दी थी। जिसके बाद पूर्व नियोजित तरीके से बाइक पर सवार होकर आरोपी रोहित व संजय आए और रुपयों से भरा लेकर मौका से फरार हो गए।

जिला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आठ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार होने वाले मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं ठेकेदार से कम रुपये की शिकायत देने को लेकर पूछताछ की जाएगी। - गंगाराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक, करनाल

Around The Web

Uttar Pradesh

National