गोहाना में किसान के खाते से निकाले आठ लाख रुपये

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना में किसान के खाते से निकाले आठ लाख रुपये

गोहाना में किसान के खाते से निकाले आठ लाख रुपये


साइबर ठगों ने गांव रोलद लतीफपुर के किसान समुंद्र सिंह के खाते से साइबर ठगों ने करीब आठ लाख रुपये निकाल लिए। उसके खाते से तीन रुपये निकाले गए। किसान ने एटीएम से रुपये निकालने के बाद बैंलेंस देखा तो वह हैरान रह गया। किसान की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 गांव रोलद लतीफपुर के किसान समुंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्होंने 28 फरवरी को एटीएम से अपने खाते से 20 हजार रुपये निकलवाए थे। खाते में बकाया राशि का करीब 3 लाख 65 हजार रुपये का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। किसान का कहना है कि उसके खाते में करीब 11 लाख 85 हजार रुपये थे। किसान इसके बाद बैंक पहुंचा और अपने खाते का विवरण निकलवाया। इस पर किसान को पता चला कि खाते से 25 जनवरी को एक लाख 29 हजार 900 रुपये, दो फरवरी को दो लाख 59 हजार 800 रुपये व 4 लाख 10 हजार रुपये निकाले गए हैं। इन राशियों के निकालने को लेकर उसके पास कोई मैसेज या ओटीपी नंबर आया था। घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान है। सुमंद्र ने रविवार को पुलिस को शिकायत दी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National