बुजुर्ग दपंति ने दरवाजा तोड़कर खुद को बचाया, घर में घुस कर लगाई थी आग, लाखों की नकदी और सामान रखा था घर में ।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

बुजुर्ग दपंति ने दरवाजा तोड़कर खुद को बचाया, घर में घुस कर लगाई थी आग, लाखों की नकदी और सामान रखा था घर में ।

बुजुर्ग दपंति ने दरवाजा तोड़कर खुद को बचाया, घर में घुस कर लगाई थी आग, लाखों की नकदी और सामान रखा था घर में ।


(K9 Media)

आग से मकान में रखी करीब 2.30 लाख की नकदी, घर का अन्य सामान जलकर राख हो गई। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान में लकड़ी पर बंधा कपड़ा बरामद किया। जिस पर तेल डालकर
आग लगाई गई थी।

हिसार के गांव बालसमंद में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के मकान में आग लगा दी। इससे मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखी करीब 2 लाख 30 हजार रुपये की नकदी भी जल गई। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 

गांव बालसमंद निवासी बुजुर्ग समीर ने बताया कि वह मिरासी जाति से संबंधित हैं। समीर ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे कुछ लोग उनके मकान में जबरदस्ती घुस आए। इस दौरान इन लोगों ने मकान में आग लगा दी। उस समय वह घर में अपनी पत्नी कृष्णा के साथ सो रहे थे। आग लगाने वालों ने मकान के दरवाजे भी बंद कर दिए। अंधेरा होने के कारण वह आग लगाने वालों की पहचान नहीं कर सके। इस दौरान मकान में धुआं भर गया तो उन्हें आग लगने का अहसास हुआ।

उन्होंने खुद को बचाने के लिए पिछले दरवाजे को तोड़ा और किसी तरह से बाहर निकले। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया। तब तक मकान में रखी करीब 2.30 लाख की नकदी, घर का अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान में लकड़ी पर बंधा कपड़ा बरामद किया। जिस पर तेल डालकर आग लगाई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही


 

Around The Web

Uttar Pradesh

National