चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर असमंजस में!

  1. Home
  2. NATIONAL

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर असमंजस में!

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर असमंजस में!


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर असमंजस में!
प्रशांत किशोर देश के सबसे सफल चुनावी रणनीतिकार हैं। देशभर के नेताओं को अपनी रणनीतियों पर नचाने वाले प्रशांत किशोर फिलहाल असमंजस की स्थिति में हैं। एक तरफ उन्हें कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, संगठन महासचिव वेणुगोपाल के बाद तीसरा बड़ा पद महासचिव (रणनीति और प्रचार) का ऑफर दिया है, वहीं ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने उन्हें राज्यसभा सांसद व पार्टी में दूसरे बड़े पद का ऑफर दिया है। ताकि पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाया जा सके व थर्ड फ्रंट की व्यूह रचना रची जा सके।
15 जुलाई को प्रशांत किशोर की मीटिंग राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से हुई थी। उसमें प्रशांत किशोर को ऑफर दिया गया। जिस पर किशोर ने कहा कि आपकी पार्टी के नेता तैयार नहीं होंगे। उसके बाद इस मुद्दे पर 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में चर्चा की गई थी और इसमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी सहित पार्टी के लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया था। जिसमें सभी ने प्रशांत किशोर पर सहमति दे दी थी। अब तक प्रशांत किशोर फैसला नहीं ले पाए हैं। एक अगस्त तक संभावना है कि प्रशांत किशोर कोई फैसला ले सकते हैं।
इससे पहले सितंबर 2018 में प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे। हालांकि, फरवरी 2020 में जदयू से नाता तोड़ दिया था। एक रणनीतिकार के तौर पर अब तक सफल रहे प्रशांत किशोर की आगे की राह आसान नहीं रहने वाली। देखते हैं वो क्या फैसला लेते हैं? प्रशांत किशोर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं! अतीत की तरह भविष्य में भी आपका सहयोग करते रहेंगे। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National