एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद किया बड़ा ऐलान : कॉमर्सियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे

  1. Home
  2. NATIONAL

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद किया बड़ा ऐलान : कॉमर्सियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद किया बड़ा ऐलान : कॉमर्सियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे


एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि पहले की तरह इसकी सर्विस मुफ्त में नहीं मिलने वाली है। दुनिया के सबसे बड़े रईस ने इन आशंकाओं का खुद ही जवाब दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस प्लेटफॉर्म के कॉमर्सियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। उन्होंने साधारण यूजर को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है, ''ट्विटर साधारण यूजर के लिए हमेशा मुफ़्त रहेगा, लेकिन कॉमर्सियल/सरकारी यूजर के लिए शायद थोड़ी सी लागत लग सकती है।''

एलन मस्क से नौकरी मांग रहे लोग
ट्विटर का पूरी तरह अधिग्रहण करने में अभी समय है। इसके बावजूद लोग अभी से ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से नौकरी मांग रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स का सोशल मीडिया पेज नौकरियों के अनुरोध से भर गया है। हालांकि, अधिकतर लोगों ने मजाक के तौर पर उनसे नौकरी के अनुरोध किए हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National