Bollywood Actress Beauty Secrets : बॉलीवुड हसीनाओं के इन Beauty Tips को फॉलो करके
आप भी दिख सकती हैं जवान और खूबसूरत
Bollywood Actress Beauty Secrets: बॉलीवुड हसीनाओं की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वैसे इन हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों की खूबसूरती को देखकर ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि ये सब सर्जरी और महंगे पार्लर ट्रीटमेंट का कमाल है। हालांकि यह पूरी तरह से सच नहीं है। क्योंकि ज्यादातर सेलेब्स घरेलू तरीकों से अपनी स्किन की देखभाल करना पसंद करती हैं। क्योंकि बॉलिवुड सेलेब्स भी अपनी खूबसूरती बढ़ाने और त्वचा की देखभाल के लिए कई ऐसे तरीके अपनाती हैं, जो बहुत सस्ते होते हैं लेकिन स्किन पर कमाल का रिजल्ट देते हैं। ये तरीके कुछ खास घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें हर कोई आसानी से अफोर्ड कर सकता है। हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ऐसे ही ब्यूटी सीक्रेट्स (Beauty Secrets) लेकर आए हैं। सेलेब्स के इन घरेलू सीक्रेट्स को आप भी यंग और गॉर्जियस दिख सकते हैं।
Kareena kapoor khan की ऐजलेस ब्यूटी
करीना कपूर खान अपनी स्किन पर कई घरेलू चीजें लगाना पसंद करती हैं। इनमें केला, दही, ऐवोकाडो और शहद जैसी चीजें शामिल हैं। करीना अपने बालों पर ऐवोकाडो का हेयर मास्क बनाकर लगाती हैं। तो कभी-कभी दही और केले का मास्क तैयार करके बालों को हाइड्रेट करती हैं। ताकि बाल प्राकृतिक रूप से घने और सुंदर बने रहें।
Kiyara Advani की गॉर्जस स्किन का राज
कियारा आडवाणी अपनी स्किन की देखभाल कई घरेलू नुस्खों से करती हैं। स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए कियारा अपनी त्वचा पर घरेलू कॉफी स्क्रब लगाती हैं। ये ऑलिव ऑइल, कॉफी पाउडर को मिक्स करके स्क्रब तैयार करती हैं और इससे डेस सेल्स और डर्ट को क्लीन करती हैं। त्वचा को हाइड्रेड रखने और फ्लॉलेस रखने के लिए मलाइका ऐलोवेरा जेल लगाती हैं।
Deepika padukone का स्किन टाइटनिंग सीक्रेट
दीपिका पादुकोण की स्किन हमेशा टाइट और ग्लोइंग नजर आती है। दीपिका अपनी त्वचा पर आइस क्यूब्स लगाना पसंद करती हैं। खासतौर पर जब इन्हें इंस्टेंट फ्रेशनेस चाहिए होती है या पफी आइज से निजात पानी होती है तो ये आइस क्यूब्स लेकर इससे अपने चेहरे की मसाज करती हैं। तुरंत ग्लोइंग और कसावट भरी त्वचा पाने का यह बहुत प्रभावी घरेलू नुस्खा है।
Rashmika Mandana का फ्लॉलेस ग्लो
रश्मिका मंदाना अपनी त्वचा को हर्बल देखभाल देना पसंद करती हैं। त्वचा की बेदाग और निखरी हुई बनाए रखने के लिए रश्मिका मंदाना को शहद का उपयोग करना पसंद है। यह त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है और रिंकल्स, ऐक्ने जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा दिलाता है।
वही रश्मिका अपनी त्वचा पर दादी-मां के बताए घरेलू नुस्खों को अप्लाई करना पसंद करती हैं। इनमें मलाई-बेसन-दूध और हल्दी से बना फेस पैक भी शामिल है। वहीं रोज वॉटर कियारा के स्किन केयर रेजीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।
Shradha Kapoor को पसंद है ये फेस पैक
श्रद्धा कपूर अपना स्किन केयर रेजीम ये बहुत सिंपल और सादगीपूर्ण रखती हैं। हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना ताकि स्किन हाइड्रेट रहे और चेहरे पर दादी का बताया नीम का फेस पैक लगाना इन्हें पसंद है। अपनी स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए अपनी डाइट पर अधिक फोकस करना पसंद करती हैं। ये सही न्यूट्रिशन का ध्यान रखकर अपनी स्किन के ग्लो को मेंटेन रखती हैं।
यह भी पढ़े:
* गुलाब जल स्किन को पहुंचा सकता ये फायदे, कैसे करना है उपयोग, जानें -
* Disha Patani के Black Bikini Look ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
* Anjali Arora Night Video: MMS Leak के बाद इस तरह आईं नजर सुनसान सड़क पर, देखे वीडियो
* Bathtub में नहाते हुए टीवी एक्ट्रेस ने करवाया Hot Photoshoot