Pathaan : शाहरुख खान की ‘पठान’ पर केआरके का बड़ा दावा

- फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट बदलने का प्लान
KRK On Shah Rukh Khan Pathaan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ होने से पहले ही विवादों से घिरी हुई है। फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण के बिकिनी के रंग को लेकर विवाद छिड़ गया। कई शहरों में फिल्म का विरोध प्रदर्शन हुए। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट का ट्रेंड चल गया। अब फिल्म समीक्षक और अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने बड़ा दावा किया है।
पठान फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट बदलने का प्लान
केआरके ने बीते दिन ट्विटर पर दावा किया कि पठान फिल्म का नाम और इसकी रिलीज़ डेट बदली जा सकती है। उन्होंने ट्वीट किया, “ब्रेकिंग न्यूज़: आदि चोपड़ा (आदित्य चोपड़ा) और एसआरके (शाहरुख खान) पठान फिल्म का नाम और रिलीज़ की तारीख बदलने का प्लान बना रहे हैं।
शाहरुख खान का आलोचकों को करारा जवाब
क्या सच में शाहरुख और फिल्म के प्रोड्यूसर पठान फिल्म का नाम बदलने की सोच रहे है। हालात देखें तो ऐसा नहीं लगता। पठान के पहले गाने के विरोध के बावजूद मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ रिलीज़ किया था। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में भी शाहरुख खान ने इशारों में आलोचकों को करारा जवाब दिया था। उन्होंने फिल्मी अंदाज़ में कहा दुनिया कुछ भी कर ले मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सब के सब यहाँ जिंदा हैं।