ऊर्फी की छोटी बहन अस्फी ने शेयर की ऐसी बोल्ड तस्वीरें, फोटो देखकर खो दोगे होश!

  1. Home
  2. Entertainment

ऊर्फी की छोटी बहन अस्फी ने शेयर की ऐसी बोल्ड तस्वीरें, फोटो देखकर खो दोगे होश!

urfi


उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता, बोल्डनेस और अजीब फैशन की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है उर्फी की बोल्डनेस का खुमार अब उनकी बहनों के सिर पर भी चढ़कर बोलने लगा है। इस बात का सबूत उर्फी की बहन अस्फी की ये फोटो है। जिसमें वो इतने ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर घर से बाहर निकली कि देखते ही फैंस बेकाबू हो गए। 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) की जब भी बात आती है तो वो हर बार कैमरे के सामने पहले से ज्यादा बोल्ड अवतार में आकर फैंस को शॉक्ड कर देती हैं। ऐसे में उर्फी के फैंस रोजाना उनके अलग अंदाज को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन उनकी बहन भी कम नहीं हैं। उर्फी की बहन अस्फी भी कयामत ढा रही हैं। 

asfi

बता दें अस्फी जावेद (Asfi Javed) ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी फोटोज शेयर कर दी हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि बोल्डनेस के मामले में वो अपनी बहन उर्फी से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। इस फोटो में अस्फी पिंक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी हैं। बैक साइड से ये ड्रेस बैकलेस है। इस ड्रेस में पैर के साइड में बड़ा सा कट लगा है जो अस्फी के लुक को सुपरहॉट बना रहा है। 

asfi .

अस्फी ने इस बैकलेस ड्रेस को ब्रालेस होकर पहना है. वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को ओपन किया और सटल मेकअप में नजर आईं। अस्फी की ये फोटोज घर के बाहर की हैं. जहां पर वो कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज देती नजर आईं. अस्फी ने इन फोटोज को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है। 

फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इट्स बैकलेस.' ऐसा पहली बार नहीं है कि अस्फी ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया हो. इससे पहले भी अस्फी अपनी बहन को बोल्डनेस में कड़ी टक्कर देने के लिए इस तरह की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर फोटोज शेयर कर चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National