Urfi Javed का इस शख्स पर आया दिल, अपनी फीलिंग्स शेयर करके कहा, जानिए पूरी कहानी

  1. Home
  2. Entertainment

Urfi Javed का इस शख्स पर आया दिल, अपनी फीलिंग्स शेयर करके कहा, जानिए पूरी कहानी

urfi javed

जानिए कौन हैं वो शख्स 


क्या उर्फी जावेद को मिलेगा सच्चा प्यार 

Urfi Javed love Partner : टीवी रियलिटी शो में इन दिनों सनी लियोन  (Sunny Leone) के शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।   वही स्प्लिट्सविला के सीजन 14 में उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी नजर आ रही हैं। वही इस शो में उर्फी जावेद अपना जलवा बिखेर रही हैं और वो बेहद ही शानदार तरीके से गेम खेल रही हैं। लेकिन अब उर्फी से जुडी लेटेस्ट खबर के मुताबिक वह शो में आते ही वो प्यार में पड़ गई है। उर्फी जावेद का दिल एक ऐसे शख्स पर आ गया है जिसे वो अपने से दूर नहीं करना चाहती हैं। 

जानिए कौन हैं वो शख्स 

 

kasis thakur

 

आपको बता दें उर्फी जावेद (Urfi Javed) शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) में आते ही अपना दिल हार बैठी हैं। कहा जा रहा है कि, वो अपना दिल ‘रोडीज एक्सट्रीम’ के विनर कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) के प्यार में दीवानी हो गई हैं और उन्हें पाने के लिए वो हर चींज कर रही हैं जिससे वो उन्हें मिल जाएं। उर्फी जावेद ने इस शो के दौरान लड़कों से अपनी जिंदगी की कई निजी बातें शेयर की हैं। उर्फी जावेद ने बताया कि, ‘उन्हें सीधे-साधे लड़के की तलाश है, जो चॉकलेटी बॉय हो।’

 

क्या उर्फी जावेद को मिलेगा सच्चा प्यार 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कहा कि, ‘वो लड़का उन्हें इस शो में मिल गया है। अपने प्यार का इजहार करते हुए शो के कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर से कहा कि, आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। आप मुझे अच्छे लगते हैं।’ उर्फी जावेद ने कहा कि,’मुझे बहुत जल्दी प्यार हो जाता है और पहले हो भी चुका है।’ उर्फी ने कहा, मैंने हां कर दी है। अब तुम्हारी बारी है। मैं आऊंगी और तुम्हारी मां को मनाऊंगी। मुझे पता है कि मैं बहुत मिलनसार, खुले विचार वाली सेलिब्रिटी हूं, लेकिन ये कोई नहीं जनता कि असली उर्फी कौन है।’ आपको बता दें कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) ने प्यार को लेकर कहा कि, ‘उन्हें प्यार नहीं होता। उन्हें प्यार होने में थोड़ा समय लगता है।’ आपको बता दें, उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं और वो अपने कपड़ों को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं लेकिन उनके चाहने वाले लाखों में हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National