Bigg Boss 18 : चाहत की लव लाइफ पर करणवीर ने किया कमेंट; एक्ट्रेस ने इस कदर निकाला गुस्सा
![bb](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/d90bca0aeecb5ec47e0582682fcca947.jpg)
सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंच चूका है, हाल ही में टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ जिसमे दो दावेदार चुने गए। दिन-ब-दिन इस घर में नए-नए मसले होते नजर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है. लेकिन बीच bigg boss के घर में ऐसा हुआ की चाहत पांडे के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने करणवीर पर हमला कर दिया. दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत की लव लाइफ का सबके सामने खुलासा किया था, इसके बाद कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए तो वहीं कुछ सपोर्ट में आए . लेकिन गौर करने की बात ये है कि करणवीर ने ऐसा क्या कहा जिससे चाहत पांडे गुस्से से आग बबूला हो गईं
बिग बॉस के एक प्रोमो वीडियो में चाहत पांडे करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के साथ गार्डन एरिया में बैठी नजर आ रही हैं. चाहत ने शिल्पा से कहा कि उन्होंने जो भी कमाया है वह उनकी मेहनत हैं. उन्होंने कहा जो कमाई है ना शिल्पा जी, खून पसीने की है. इस दौरान करणवीर मेहरा ने चाहत पर कमेंट किया और उनसे पूछा कि क्या उनके पास सालगिरह मनाने के लिए पर्याप्त समय हैं? दरअस्ल चाहत की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन बिग बॉस ने एनिवर्सरी के केक के साथ उनकी तस्वीर का खुलासा किया था, जिसमें 5वीं एनिवर्सरी लिखा हुआ है. करणीर ने उसी का जिक्र करते हुए चाहत पर तंज कसा और कहा कि इतना काम फिर आपके दोस्त को टाइम मिला था सालगिरह मनाने का?
इतना सुनते ही चाहत पांडे रोने लगीं और करणवीर मेहरा पर ताना मारते हुए उन पर चीजें फेंकती हैं. बिग बॉस के वायरल वीडियो में चाहत कारण से कहती नजर आ रही हैं कि वह उनकी बात को लेकर टेंशन ना लें और बाद में उन्होंने रोते हुए कारण से कहा कि वह भी बहुत कुछ कह सकती हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बिना मुद्दे के बिग बॉस के घर में बवाल मचाया जा रहा है, इससे पहले फैमिली वीक में जब कशिश कपूर की मां घर आई थीं, तो करण ने कशिश की मां को भड़काने की भी खूब कोशिश की थी. अब देखना ये है कि आने वाले वीकेंड का वार में सलमान इस पर किसकी क्लास लगाते हैं?