आज से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन करें क्या सेलिब्रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. Entertainment

आज से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन करें क्या सेलिब्रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

dew


Valentine's Calendar 2023: प्यार जताने का वैसे तो कोई दिन नहीं होता, लेकिन माना जाता है कि फरवरी का महीना प्यार के लिए बना है। प्यार का इजहार करने का महीना यानी फरवरी में ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन सप्ताह आज यानी 7 फरवरी से शुरू हो गया है। 7 से 14 फरवरी तक का हर दिन खास होता है। 

युगल करते हैं इश्क का इजहार

वैलेंटाइन सप्ताह में प्यार करने वाले अपने दिल की बात अपने खास साथी से करते हैं। इसी वजह से कई पार्टनर सालभर 7 फरवरी से 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार करते हैं। साथ ही इसे बेहद स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान बनाते हैं। साथ ही इस हफ्ते को रोमांस का वीक भी कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है।

वैलेंटाइन डे का सप्ताह (Valentine Week List 2023 in Hindi)

7 फरवरी– रोज डे
8 फरवरी – प्रपोज डे
9 फरवरी – चॉकलेट डे
10 फरवरी – टेडी डे
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
12 फरवरी – हग डे
13 फरवरी – किस डे
14 फरवरी - वेलेंटाइन डे

आप भी करें अपने प्यार का इजहार

वैसे तो हम किसी से भी अपने प्यार का इजहार कभी भी कर सकते है। प्यार का इजहार करने के लिए किसी दिन या महीने का इंतजार नहीं किया जाता है। लेकिन वैलेंटाइन डे की बात ही कुछ अलग होती है। अगर आप भी किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं और उसे अपने दिल की बात बताने की सोच रहे हैं तो वैलेंटाइन डे वीक एकदम सही समय रहेगा। आप इस हफ्ते में अपने प्यार का इजहार कर सकते है। ऐसा करने से आपका पार्टनर भी बेहद खुश हो जाएगा।

14 फरवरी का दिन बेहद खास

14 फरवरी का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास और स्पेशल होता है। वैलेंटाइन डे के दिन आप एक दूसरे के हो जाते हैं। बता दें कि वेलेंटाइन डे सबसे पहले अमेरिका में सेलिब्रेट किया गया और जिसके बाद धीरे- धीरे ये दो प्यार करने वालों के बीच मनाया जाने लगा। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है और 14 फरवरी तक चलता है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National