Bigg Boss18: फिनाले के नजदीक है ये कंटेस्टेंट, क्या मिलेगा टिकट टू फिनाले ?
कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब आ चूका है। ऐसे में अब हर एक कंटेस्टेंट खुद को विनर रेस में शामिल करना चाहता है। शो में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों का खूब मोहित कर रहे हैं और हर कोई अपने फेवरेट को विनर के रूप में देख रहा है। अब शो से बड़ी खबर आ रही है।
बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले X अकाउंट GlamWorldTalks ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि विवियन डीसेना और चुम दरांग को फिनाले के दावेदार के लिए टिकट मिल गया है। जिससे विवियन और चुम फिनाले के और करीब जा चुके हैं। लेकिन अब भी ये देखने वाली बात होगी कि फिनाले में कौन-कौन जाता है?
क्या है टिकट टू फिनाले ?
बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट Livefeed Updates ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ के बारे में बताया है। जिसमे लिखा है कि ‘घायल परिंदा’। दरअसल, ये एक टास्क है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले का कंटेंडर बनने के लिए ये दिया जा रहा है। इस टास्क में रजत अंडे वाले हैं यानी उनके पास अंडे हैं और इसकी संचालक चाहत और श्रुतिका हैं।
इस टास्क में घरवाले रजत से अंडे और अंडे पर नाम लिखने के लिए कहेंगे, जिसमें सबसे ज्यादा अंडे वाले प्रतियोगी Ticket To Finale के दावेदार बनेंगे। इसके बाद दूसरे पोस्ट में बताया गया कि राउंड 1 में अविनाश को रजत की ओर से तीन अंडे मिले, जबकि दूसरे राउंड में करण को चार अंडे मिले, लेकिन उन्होंने अंडे पर “चुम” का नाम लिखा। राउंड 3 में विवियन डीसेना को पांच अंडे मिले हैं।
राउंड 4 में करण को फिर से तीन अंडे मिले और उन्होंने फिर से अंडे पर “चुम” का नाम लिखा। इसके बाद राउंड 5 में विवियन डीसेना को फिर से दो अंडे मिले। इस हिसाब से विवियन डीसेना और चुम के पास टोटल 7 अंडे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि ये दोनों अब टिकट टू फिनाले (टीटीएफ) के दावेदार बनेंगे। देखने वाली बात होगी कि अब आगे क्या होगा?