MDU,रोहतक में मनाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

MDU,रोहतक में मनाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान

MDU,रोहतक में मनाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान


K9Media

रोहतक, 3 अगस्त। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जुलाई 2022 में आयोजित एमए- रक्षा एवं सामरिक अध्ययन के चौथे सेमेस्टर सीबीसीएस फ्रेश की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
रोहतक, 3 अगस्त। हरियाली से आती है जीवन में खुशहाली। पेड़-पौधों की बदौलत ही धरती पर हरियाली है और हरियाली से ही जीवन है। आज जरूरत है कि धरती की हरियाली को बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण करने की, अधिक से अधिक पौधे लगाने की। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूटीडी आउटरिच कार्यक्रम समन्वयक डा. सुरेन्द्र यादव ने गांव माड़ौधी जाट्टान और माड़ौधी रांगड़ान गांवों में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

MDU,रोहतक में मनाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान


डा. सुरेन्द्र यादव ने पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान समय में कृषि में अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों और हानिकारक कीटनाशकों के प्रयोग के चलते अनेकों लाभकारी जड़ी-बूटियां विलुप्तिकरण के कगार पर पहुंच गई है। साथ ही कारखानों से होने वाले प्रदूषण, प्लास्टिक कचरे, वृक्षों की कटाई के दुष्परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नीम, जामुन, अमरन्द, अर्जुन, पिलखन, बड़-पीपल आदि प्रजातियों के 60 पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने-अपने नाम से पौधारोपण किया और उस पौधे के रख-रखाव एवं संरक्षण का संकल्प लिया। वरिष्ठ प्रवक्ता डा. श्यामदेव ने इस अवसर पर कहा कि हमें प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसके संरक्षण के लिए जागरूक रहना चाहिए।
इस अवसर पर माड़ौधी जाट्टान के पूर्व सरपंच जयराज और माड़ौधी रांगड़ान के सरपंच नीरज राव ने एमडीयू के पौधारोपण पखवाड़े की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वास दिया। डा. श्यामदेव ने आभार जताया। इस अवसर पर वन रक्षक सुमित, शिक्षिका गीता, अशोक कुमार, रमेश, भगत सिंह, प्रोमिला, नीतू और एमडीयू से प्रीतम हसनपुरी, हरिन्द्र, बलराम, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National