खोजने के बाद भी बिहार सरकार को नहीं मिल रहे शिक्षक, खाली रह गए 47906 पद, 38014 का हुआ चयन

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

खोजने के बाद भी बिहार सरकार को नहीं मिल रहे शिक्षक, खाली रह गए 47906 पद, 38014 का हुआ चयन

खोजने के बाद भी बिहार सरकार को नहीं मिल रहे शिक्षक, खाली रह गए 47906 पद, 38014 का हुआ चयन


नई दिल्ली. Teacher Counseling: एक तरफ देश में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी खोज रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जहां सरकारी नौकरी उपलब्ध है वहां कैंडिडेट खोजे नहीं मिल रहे हैं. यह हाल है बिहार का जहां 90762 शिक्षकों की बहाली के लिए दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी 47907 पद खाली रह गए. दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद सिर्फ 38014 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. यह जानकारी बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने दी है.अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य विषय में 47742 पदों में 23528 पद खाली रह गए हैं जबकि 24214 अभ्यर्थी मिले हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 तक में 23206 रिक्त पदों में 11728 अभ्यर्थी मिले जबकि 11478 पद खाली रह गए हैं. खास बात यह है कि खाली पदों को लेकर विभाग के द्वारा आज समीक्षा बैठक की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए तारीख निर्धारित की जा सकती है. जिसके बाद इन खाली पदों को भरा जाएगा. सीट खाली रहने की पीछे माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों ने कई जगह से आवेदन किया था.शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान
इस बारे में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का कहना है कि जहां सीट रिक्त रह गए हैं, वहां योग्य अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया जाएगा. हमारा लक्ष्य है कि सभी रिक्त सीटों पर योग्य अभ्यर्थी मिल जाएं. शिक्षक बहाली हमारी प्राथमिकता है. जहां सीट रिक्त हैं और संबंधित कोटि के योग्य अभ्यर्थी भी है, उन्हें काउंसिलिंग का एक मौका दिया जाएगा.

Around The Web

Uttar Pradesh

National