दूसरे की जमीन पर सौदा कर 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप -तीन के खिलाफ मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

दूसरे की जमीन पर सौदा कर 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप -तीन के खिलाफ मामला दर्ज

दूसरे की जमीन पर सौदा कर 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप -तीन के खिलाफ मामला दर्ज


दूसरे की जमीन पर सौदा कर 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
-तीन के खिलाफ मामला दर्ज
गोहाना : राजेंद्र कुमार 
 गांव गामड़ी निवासी ईश्वर सिंह ने तीन लोगों पर जमीन की खरीद-फरोख्त में 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। एक आरोपित ने दूसरे की जमीन अपनी बन कर सौदा किया। जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने और न ही रुपये वापस लौटने पर ईश्वर ने सदर थाना गोहाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 ईश्वर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने नवंबर, 2011 में गांव खांडा के सत्येंद्र से जमीन खरीदने के लिए सौदा किया था। उन्होंने गांव कासंडा में करीब 1482 वर्ग गज जगह का 34 लाख रुपये में सौदा किया था। सौदा कराने में गांव लाठ का बलराज और न्यात का नवीन भी शामिल थे। एग्रीमेंट के समय 21 लाख रुपये दे दिए गए और बकाया 13 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देने थे। रजिस्ट्री मार्च 2012 तक करानी थी। ईश्वर सिंह का आरोप है कि आरोपितों ने एग्रीमेंट के कुछ दिन बाद बहाना बना कर 13 लाख रुपये ले लिए थे और जल्द रजिस्ट्री कराने का वादा किया था। आरोपित बहाने बनात रहे और समय पर रजिस्ट्री नहीं करवाई। ईश्वर को संदेह हुआ तो उन्होंने तहसील कार्यालय से रिकार्ड की जांच करवाई।   जमीन सत्येंद्र के नाम न होकर एक महिला के नाम मिली। ईश्वर का कहना है कि आरोपितों ने न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई और न ही रुपये वापस लिए। ईश्वर की शिकायत पर पुलिस ने सत्येंद्र, बलराज व नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National