सडक़मार्गों पर साईनेज और मार्किंग जरूरी, नियमों की उल्लंघना पर करेंं चालान : कार्यवाहक उपायुक्त बंसल

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सडक़मार्गों पर साईनेज और मार्किंग जरूरी, नियमों की उल्लंघना पर करेंं चालान : कार्यवाहक उपायुक्त बंसल

सडक़मार्गों पर साईनेज और मार्किंग जरूरी, नियमों की उल्लंघना पर करेंं चालान : कार्यवाहक उपायुक्त बंसल


पांच-पांच किलोमीटर के आदर्श सडक़मार्ग बनाने के लिए संबंधित विभाग जल्द शुरू करें कार्य: कार्यवाहक उपायुक्त बंसल
-सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति लोगों को करें जागरूक
-सडक़मार्गों पर साईनेज और मार्किंग जरूरी, नियमों की उल्लंघना पर करेंं चालान 
-रोड सेफ्टी की मासिक बैठक में कार्यवाहक उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश 
सोनीपत, 26 अप्रैल।                       कार्यवाहक उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण करने वाले सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में पांच-पांच किलोमीटर के आदर्श सडक़मार्गों को बनाने के कार्य को जल्द शुरू करें। इस सडक़ मार्गों पर सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी करवाना भी सुनिश्चित करें तथा ये सडक़मार्ग दुर्घटनारहित होने चाहिए।
जिला में सडक़ दुर्घटनाओं व नियमों की पूर्ण अनुपालना तथा अन्य सडक़ यातायात सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक उपायुक्त अशोक बंसल कर रहे थे। उन्होंने एजेंडा के साथ प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक सडक़ तो ऐसी होनी चाहिए जो दुर्घटनारहित हो। इसके लिए पूर्ण प्रयास किये जायें। लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाए। 
श्री बंसल ने कहा कि सडक़ सुरक्षा यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करें। सडक़मार्गों पर जरूरी साईनेज तथा मार्किंग की जाए। सडक़ों पर यातायात सुरक्षा नियमों की पूर्ण अनुपालना की जाए। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण नियमों की उल्लंघना भी है। इसलिए नियमों की अवहेलना करने वालों के अधिकाधिक चालान किये जायें। यदि कोई बार-बार उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसका ड्राईविंग लाईसेंस रद्द करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। 
मींटिग में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्होंने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी आदेश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त(यूटी) सलोनी शर्मा, जीएम रोडवेज राहुल जैन, बीएंडआर से भूपेन्द्र, आरटीए विभाग से इंस्पेक्टर राजेश मलिक तथा पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर सुभाष चन्द सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National