गांव गंगाना में आग का तांडव, खड़ी फसल समेत 200 एकड़ में सर्वनाश

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गांव गंगाना में आग का तांडव, खड़ी फसल समेत 200 एकड़ में सर्वनाश

गांव गंगाना में आग का तांडव, खड़ी फसल समेत 200 एकड़ में सर्वनाश


गंगाना में 80 एकड़ में गेहूं, 120 एकड़ में अवशेष जले
बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने खेतों में पहुंचकर लिया नुकसान का जायजा
  गोहाना : राजेंद्र कुमार 
शुक्रवार की देर सांय गांव गंगाना में करीब 80 एकड़ में गेहूं की फसल और 120 एकड़ में अवशेष जल गए। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग गोहाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
क्षेत्र के गांव गंगाना में शुक्रवार की सांय गेहूं की फसल और फसल के अवशेषों में आग लग गई। हवा तेज चलने से आग फसल में बहुत तेजी से फैल गई और ग्रामीणों की करीब 80 एकड़ गेहूं की फसल और करीब 120 एकड़ में गेहूं की फसल के अवशेष जलकर खाक हो गए।। आग में फसल व अवशेष जलने से किसानों को लाखों रुपये का भारी नुकसान हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल और तहसीलदार नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। विधायक इंदुराज नरवाल ने पीडि़त किसानों से बात की। उन्होंने कहा कि एकमात्र खेती ही किसानों की आमदनी का जरिया है। आग में पकी-पकाई फसल जलने से पीडि़त किसानों को भारी नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि आग में जिन किसानों की फसल जली है वे अपने परिवार का गुजारा कैसे कर पाएंगे। काफी किसानों ने 40 से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ ठेके पर जमीन लेकर फसल उगा रखी थी। विधायक ने सरकार नुकसान की भरपाई के लिए कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। 
आग में इन किसानों की जल गई फसल 
आग में गांव गंगाना निवासी किसान दिलबाग सिंह, मोनू, रविंद्र, नरेंद्र, जय भगवान, पाला, विकी, राजेंद्र, ईश्वर, विक्रम और सतीश आदि किसानों की गेहूं की फसल और अवशेष जल गए। विधायक इंदुराज नरवाल ने नुकसान की गिरदावरी करवाने के लिए एसडीएम से फोन पर बात की। 
गांव गंगाना में गेहूं की फसल जलने पर नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल व मौके पर मौजूद किसान।   

Around The Web

Uttar Pradesh

National