GOHANA स्पार्कियो की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

GOHANA स्पार्कियो की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी

GOHANA स्पार्कियो की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी


आरोपित न किस्त भर रहे और गाड़ी को नाम भी नहीं करवा रहे, मामला दर्ज
-जांच करवाने पर गाड़ी का दूसरा नंबर मिला
गोहाना:
स्पार्कियो की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने सौदा तय करने पर कहा था कि गाड़ी पर कोई फाइनेंस नहीं है।  गांव ईशापुर खेड़ी के किसान से 12 लाख 25 हजार रुपये ऐेंठ लिए। आरोपितों ने गाड़ी की किस्त नहीं भरी और न ही किसान के नाम गाड़ी करवाई। किसान के रुपये भी वापस नहीं लौटा गए। किसान की शिकायत पर बरोदा थाना में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
 गांव ईशापुर खेड़ी के सन्नी खेती करते हैं। उसकी गांव कोहला के मंजीत से दोस्ती थी। सन्नी ने गाड़ी खरीदनी थी, जिस पर मंजीत ने कहा कि इसराना निवासी सुमित उसका दोस्त है और उनके रिश्तेदार राजकुमार व मोहनलाल करनाल में गाडिय़ों की सेल-परेचज करते हैं। दिसंबर 2019 में सन्नी अपने दोस्त सुभाष और मंजीत के साथ पहले इसराना गए और वहां से सुमित को साथ लेकर करनाल गए। करनाल में एक होटल पर राजकुमार व मोहनलाल ने स्कार्पियो गाड़ी उन्हें दिखाई। सन्नी को गाड़ी पसंद आ गई और 12 लाख 25 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। राजकुमार ने कहा कि गाड़ी पर कोई फाइनेंस नहीं है और जल्द उसके नाम करवा देंगे। इसके बार वे राजकुमार के घर गए जहां उनकी पत्नी रश्मी मिली। सन्नी ने राजकुमार व मोहनलाल को पांच लाख रुपये दे दिए। एक माह बाद सात लाख 25 हजार रुपये रश्मी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोपितों ने सन्नी को गाड़ी नाम करवाने पर बहकाते रहे। सन्नी ने शक होने पर मई 2020 में जांच करवाई तो गाड़ी का टैक्सी नंबर और फाइनेंस मिला। सन्नी के अनुसार आरोपित ने तो गाड़ी की फाइनेंस की किस्त भर रहे हैं और न रुपये वापस लौटा रहे हैं। अब जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। सन्नी की शिकायत पर पुलिस ने मंजीत, सुमित, राजकुमार, मोहनलाल व रश्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National