झूठी घोषणाएं जारी, गरीबों को न सरसों का तेल मिला, न रुपए :कुमारी सैलजा

  1. Home
  2. HARYANA

झूठी घोषणाएं जारी, गरीबों को न सरसों का तेल मिला, न रुपए :कुमारी सैलजा

झूठी घोषणाएं जारी, गरीबों को न सरसों का तेल मिला, न रुपए :कुमारी सैलजा


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि राज्य की गठबंधन सरकार गरीबों का चूल्हा बंद करने पर तुली हुई है। 11.5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को तीन महीनों से राशन डिपो पर सरसों का तेल नहीं दिया जा रहा। तेल के बदले हर कार्ड धारक को 250 रुपए प्रति माह देने की घोषणा कर दी गई, लेकिन 3 महीने गुजर चुके, एक पैसा भी नहीं मिला है।

सरकार गरीबों का निवाला क्यों छीन रही है। गरीबों के खाने पर भी सेंसर लगा देने वाली सरकार को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यावहारिक नीतियां आमजन की तकलीफें लगातार बढ़ा रही हैं। सरसों तेल महंगा हुआ तो राशन में देना बंद कर दिया गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National