तालाब में डूबने से किसान की मौत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

तालाब में डूबने से किसान की मौत

तालाब में डूबने से किसान की मौत


 गोहाना:
 सोमवार दोपहर को गांव मदीना में तालाब में डूबने से 56 साल के किसान राजेंद्र की मौत हो गई। वह पशुओं को लेकर तालाब में गया था। ग्रामीणों ने तालाब से राजेंद्र का शव निकाला। बरोदा थाना पुलिस जांच कर रही है।
 राजेंद्र खेती करते थे। वे सोमवार सुबह खेत में गए थे। खेत में काम करने के बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर के लिए चले। रास्ते में पशुबाड़े से उन्होंने पशु खोले और तालाब में ले गए। वे पशुओं को नहलाने के लिए तालाब में उतरे। तालाब करीब 12 फुट गहरा है। वे तालाब में डूब गए। पशु घर चले गए लेकिन राजेंद्र नहीं पहुंचे। इस पर स्वजनों और ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। स्वजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे। करीब 20 युवा तालाब में उतरे तो राजेंद्र मिले। स्वजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर बरोदा थाना से पुलिस पहुंची। राजेंद्र के दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National