किसानों ने मंडी के बाहर रोड़ पर लगा दिए ट्रैक्टर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

किसानों ने मंडी के बाहर रोड़ पर लगा दिए ट्रैक्टर

किसानों ने मंडी के बाहर रोड़ पर लगा दिए ट्रैक्टर


महम अनाजमंडी के गेट पर रोके किसानों के ट्रैक्टर।मंडी प्रशासन ने गेट पर जड़ा ताला।गुस्साए किसानों ने कर दिया रोड़जाम।मौके पर पहुंची पुलिस।मंडी प्रशासन की तरफ से पहले कहा गया था कि किसान गेटपास के लिए खुद समय तय करेगा।और अपनी फसल को मंडी में लेकर आएगा आते ही गेटपास मिलेगा।लेकिन आज सुबह किसान फसल लेकर मंडी पहुंचे तो प्रशासन ने मंडी गेट पर ताला लगा दिया।किसानों ने रोड़जाम कर दिया।किसानों का कहना है कि बिना सूचना दिए मंडी में नियम बदले जाते हैं जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।किसानों का कहना है सरकार जानबूझकर किसानों को तंग कर रही है।जबकि मंडी किसानों की है।किसान की फसल निकलते ही किसान अपनी फसल को मंडी में लेकर आएगा।खरीद करना सरकार का काम है।
किसानों के पास मैसेज भेजकर सूचना दी जाती है लेकिन आज कोई सूचना क्यों नहीं दी।सूचना आढ़ती एसोसिएशन को क्यों।किसानों को क्यों नहीं।
इस पर मंडी ने अपने ऊपर टालते हुए कहा कि आढतियों व आढ़ती एसोसिएशन को जानकारी दे दी थी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National