पिता की मौत, माँ ने बसाया नया संसार, 5 बच्चों को छोड़ा बेसहारा, फुटपाथ पर मंगवाई भीख

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

पिता की मौत, माँ ने बसाया नया संसार, 5 बच्चों को छोड़ा बेसहारा, फुटपाथ पर मंगवाई भीख

पिता की मौत, माँ ने बसाया नया संसार, 5 बच्चों को छोड़ा बेसहारा, फुटपाथ पर मंगवाई भीख


हिसार। पांच बच्चे और माता पिता एक सुखी परिवार था। पिता जो कमाकर ला रहा था उससे गुजर बसर हो रही थी। एक दिन पिता की रहस्यमय ढंग से अचानक मौत हो गई। पिता की मौत के बाद मां ने बच्चों से पीछा छुड़ाते हुए दूसरे के साथ अपना घर बसा लिया और बच्चों को दर दर की ठोकरों के लिए मजबूर कर दिया। एक दिन एक रिश्तेदार आकर उन्हें अपने शहर ले गया और उन्हें शहर के फुटपाथ पर बैठा दिया भीख मांगने के लिए। ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं है और न ही किसी किताब में लिखी स्टोरी। यह हिसार में भीख मांग रहे उन मासूम छोटे छोटे बच्चों की दास्ताँ है, जब उन्होंने सुनाई तो हेल्पलाइन वाले भी रो दिए। मामला हरियाणा के हिसार सिटी का है। 

हरियाणा के हिसार शहर में मंगलवार देर रात 5 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।  ये बच्चे वीवीआईपी क्षेत्र आईजी चौक पर ठिठुरती ठंड में भीख मांग रहे थे। इन बच्चों को राजस्थान से लाकर यहां पर भीख मंगवाने का काम करवाया जा रहा था। कड़ाके की ठंड में बच्चे रात को 2 बजे आईजी चौक पर फुटपाथ पर लेटे हुए थे। रेस्क्यू टीम व पुलिस ने बच्चों की दर्दनाक हालत देखी तो तुरंत इनको वन स्टॉप सेंटर भिजवाया। पूछताछ में बच्चों ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के सदस्य एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया कि मैं देर रात आईजी चौक से गुजर रहा था। वहां फुटपाथ पर बैठे कुछ बच्चे नजर आए। एक बच्चा फुटपाथ पर सोया हुआ था व ठंड से ठिठुर रहा था। बाकी चार भीख मांग रहे थे। मैंने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद डीसी व एसपी को फोन किया, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया। इससे पहले पूछताछ में पता चला कि ये पांचों बच्चे राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं। इनमें 9 से 12 साल की तीन लड़कियां व 5 से 7 साल से दो लड़के शामिल हैं।

बच्चों ने बताया कि 2 साल पहले पिता की अजमेर में मौत हो गई थी, उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली व हमसे दूर रहने लगी। इसके बाद किसी रिश्तेदार के साथ बच्चे हिसार आ गए। अब आरोप है कि उसी रिश्तेदार द्वारा इन बच्चों से भीख मंगवाई जा रही है।  बच्चों ने बताया कि रिश्तेदार उनको 24 घंटे चौक पर बैठाए रखता है। घर भी नहीं आने देता। दिन में दो-तीन बार चक्कर लगाकर वह रिश्तेदार भीख से जमा हुई नकदी उनसे लेकर चला जाता है। 

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने जिला बाल कल्याण समिति के पास इन बच्चों को पेश किया। पूछताछ करने के बाद बच्चों को जिला प्रशासन के वन स्टॉप सेंटर में भेजा दिया गया। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट मनोज कौशिक चंद्रवंशी ने बताया कि इन बच्चों को लेने नकली परिजन बनकर आई दो महिलाएं व एक पुरुष आए, जिन्हें लताड़ लगाई गई है। बाल कल्याण समिति ने इन नकली परिजनों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी

Around The Web

Uttar Pradesh

National