Rohtak:आईटीआई छात्र के प्यार में पड़ी महिला कांस्टेबल,चाहती थी लिव इन में रहना

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak:आईटीआई छात्र के प्यार में पड़ी महिला कांस्टेबल,चाहती थी लिव इन में रहना

Rohtak:आईटीआई छात्र के प्यार में पड़ी महिला कांस्टेबल,चाहती थी लिव इन में रहना


K9Media

Rohtak ;

पांच दिन पहले एक महिला ने शिकायत दी थी कि वह राजीव नगर में किराए पर रहती है और उसका 20 वर्षीय बेटा आईटीआई का छात्र है। एक दिन उसका लड़का कहासुनी के केस में पुलिस थाने में गया था। वहां पर एक महिला कांस्टेबल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह उससे बात करने लगी।

रोहतक आईटीआई के 20 वर्षीय छात्र पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने का दबाव बनाने की आरोपी महिला कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोप यह भी है कि महिला ने अपने पति व बहन के साथ मिलकर युवक का न केवल घर बिकवा दिया, बल्कि 10 लाख रुपये भी ऐंठ लिए।

पुलिस के मुताबिक पांच दिन पहले एक महिला ने शिकायत दी थी कि वह राजीव नगर में किराए पर रहती है और उसका 20 वर्षीय बेटा आईटीआई का छात्र है। एक दिन उसका लड़का कहासुनी के केस में पुलिस थाने में गया था। वहां पर एक महिला कांस्टेबल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह उससे बात करने लगी। महिला कांस्टेबल शादीशुदा है और उसका 10 साल का बेटा भी है। आरोप है कि महिला कांस्टेबल ने लड़के से उसका आधार कार्ड मांगा और कहा कि उसमें उम्र बढ़ा देंगे। इसके बाद कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कागजात बनवा लेंगे। इसके बाद उसने घर आना शुरू कर दिया। वह बोली कि मैं कुंवारी हूं और छात्र से शादी करना चाहती हूं।

अपहरण करवाने का भी आरोप

महिला का आरोप है कि कांस्टेबल ने उसके बेटे का सिटी थाना क्षेत्र से मार्च माह में अपहरण भी करवा दिया था। साथ ही छात्र की बाइक भी कब्जे में ले ली। पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। जबकि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी। चौकी इंचार्ज को जब छात्र ने शिकायत दी तो उसने पीड़ित पर समझौते के लिए दबाव बनाया। इस कारण उनको राजीनामा करना पड़ा। अब भी बार-बार आरोपी महिला कांस्टेबल मैसेज भेज रही थी कि जैसे उसकी बाइक गायब कर दी, वैसे ही उसे व उसकी मां को भी गायब करवा देगी। इतना ही नहीं, गांव का मकान बिकवाकर पांच लाख रुपये ले लिए। साथ ही घर से नकदी व जेवरात ले गई।
 

छात्र की मां की शिकायत पर महिला कांस्टेबल, उसके पति, बहन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अब पुलिस आरोपी के पति व बहन की तलाश कर रही है। - इंस्पेक्टर देशराज, प्रभारी सिटी थाना

Around The Web

Uttar Pradesh

National