फायरिंग मामला: तीन बदमाश ग्रिफ्तार दो फरार, दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHARKHI DADRI

फायरिंग मामला: तीन बदमाश ग्रिफ्तार दो फरार, दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद

फायरिंग मामला: तीन बदमाश ग्रिफ्तार दो फरार, दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद


(K9 Media) चरखी दादरी। चंपापुरी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक किशोर भी है। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक, दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया है। दो आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। दूसरी ओर छर्रे लगने से घायल हुए व्यक्ति की हालत में भी सुधार है।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर बाद चंपापुरी निवासी पवन कूलर की मोटर लेने के लिए एक दुकान पर आया था। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पवन पर फायर कर दिया। इस हमले में पवन छर्रे लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। वहीं, सिटी थाना पुलिस ने उसके बयान पर सचिन समेत चार आरोपियों पर आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता पवन कुुमार ने बताया कि फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक किशोर है जबकि दूसरे आरोपी का नाम सचिन है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National